JEE Main Result 2018 LIVE UPDATES: घोषित हुए परिणाम, jeemain.nic.in पर यूं करें चेक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) JEE Main 2018 के पेपर-I के नतीजे/रैंक सोमवार को जारी कर दिए हैं। स्कोर्स और ऑल इंडिया रैंकिंग के साथ ही टॉप क्वॉलिफाइंग 220000 अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की जाएगी। JEE Main 2018 परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले अभ्यर्थी एडवांस परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। नतीजे जल्द जारी होंगे। नतीजे आप ऑनलाइन, वेबसाइट jeemain.nic.in पर देख सकेंगे। JEE Main परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों मोड्स में आयोजित हुई थी। ऑफलाइन परीक्षा 8 अप्रैल 2018 को और ऑनलाइन परीक्षा 15 और 16 अप्रैल 2018 को आयोजित हुई थी।

JEE Main Result 2018: जेईई परिणाम कैसे देखें

चलिए जानते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका। लॉगइन करें वेबसाइट jeemain.nic.in पर। वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको रिजल्ट्स का लिंक नजर आएगा। लिंक पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स भरकर सब्मिट करें। डिटेल्स भरने के बाद आपके रिजल्ट्स खुल जाएंगे। JEE Advanced 2018 परीक्षा 20 मई 2018 को होगी। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 2 मई 2018 से शुरू होगा। बता दें NITs, IITs और अन्य शिक्षण संस्थानों के इंजीनियरिंग बैचलर्स प्रोग्राम्सम में दाखिला लेने के लिए इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य है। गौरतलब है कि मेन परीक्षा के लिए लगभग 10,43,739 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *