केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने राहुल पर मारा ऐसा तंज कि भड़क गया जैन समुदाय, जमकर किया प्रदर्शन

जैन समुदाय ने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के एक बयान के विरोध में सोमवार (30 अप्रैल, 2018) को जमकर प्रदर्शन किया। दरअसल हेगड़े ने रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने चुनावों के दौरान राहुल गांधी के लगातार पूजास्थलों पर जाने को लेकर कहा कि वह नौटंकी करते हैं और कांग्रेस ड्रामा कंपनी है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी को चुनावों में ही पता चलता है कि हिंदू धर्म नाम का कोई धर्म भी है। कर्नाटक के बेलगावी में रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार में मंत्री हेगड़े ने आगे कहा, ‘राहुल गांधी को याद आया है हमारे देश में हिंदू धर्म भी है। इस वजह से उन्होंने मंदिरों और मठों के चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं। इस आदमी को यह तक भी नहीं पता कि तीर्थ (चरणामृत) कैसे लेते हैं। क्योंकि किसी ने उन्हें सलाह दी थी, इसलिए वह रुद्राक्ष की माला पहनकर मंदिर जाते हैं, टोपी पहनकर मस्जिद जाते हैं और क्रॉस पहनकर चर्च जाते हैं। राहुल गांधी नौटंकी के सिवा कुछ नहीं करना चाहते हैं और कुछ नहीं।’

हेगड़े के इन्हीं बयानों पर तिगाडोली, देगांव और देगुलाहल्ली के जैन समुदाय ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस समुदाय का कहना है कि उन्होंने अपमानजनक बयान दिया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री का पुतला भी जलाया गया। प्रदर्शन कर रहे जैन समुदाय ने कहा कि ऐसा करने के लिए उन्हें चुनाव अधिकारियों ने अनुमति नहीं दी है। समुदाय ने उनके पुतले को जूता मारकर अपना विरोध भी जताया। इसके बाद तहसीलदार प्रवीण को एक ज्ञापन दिया गया। तिगाडोली गांव के निवासी देवेंदर पाटिल ने बताया कि उन्होंने जैन समुदाय की आस्थाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने भगवान बाहुबली के खिलाफ भी बोला है। इसलिए हमने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तुंरत कार्रवाई की मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *