Karnataka SSLC Class 10th Results 2018: जानें कब जारी होंगे 10वीं के नतीजे?

Karnataka SSLC Class 10th Results 2018: कर्नाटक सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड, (KSEEB) इस सप्ताह कर्नाटक 10वीं बोर्ड परीक्षा (SSLC Results 2018) के नतीजे जारी कर सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में नतीजे मंगलवार यानी आज घोषित होने की बात थी लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। टाइम्स नाउ न्यूज डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, नतीजे 1 मई को नहीं बल्कि 4 से 7 मई के बीच जारी किए जा सकते हैं। हालांकि इन तारीखों की भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आधिकारिक घोषणा वेबसाइट kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर कर दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 7 लाख छात्र-छात्राएं इस वर्ष की SSL परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

Karnataka SSLC Class 10th Results 2018: राज्य में 12 से 15 मई के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बोर्ड जल्द से जल्द नतीजे जारी करेगा, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। खबर के मुताबिक नतीजों की घोषणा का ऐलान बोर्ड एक दिन पहले करेगा। नतीजे मंगलवार को जारी होंगे इस बात की भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आपको बता दें सोमवार (30 अप्रैल) को बोर्ड ने प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट द्वितीय वर्ष (12वीं) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 10वीं के नतीजे भी जल्द घोषित होंगे। चलिए अब आपको बताते हैं नतीजे जारी होने पर उन्हें चेक करने का तरीका।

ऐसे देखें  Karnataka SSLC Class 10th Results 2018: रिजल्ट- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले लॉगइन करें वेबसाइट karresults.nic.in या kseeb.kar.nic.in पर। रिजल्ट जारी होने पर आपको ‘SSLC Results 2018’ लिंक नजर आएगा। लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर भरें। रोल नंबर सब्मिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *