आंध्र प्रदेश के एक 43 वर्षीय व्यक्ति की थियेटर के हाल में हॉलीवुड फिल्म देखते देखते हो गई मौत
फिल्म देखने के दौरान सिनेमा हॉल या थियेटर में किसी की मौत एक चौंकाने वाली घटना है। आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले के प्रोद्दातुर शहर में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। एक 43 वर्षीय व्यक्ति थियेटर में हाल में ही रिलीज हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ (3D) देखने गया था। फिल्म देखने के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी। मृतक की पहचान पी. बाशा के तौर पर की गई है। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के अनुसार, वह राजमिस्त्री का काम करते थे। बाशा 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर स्थानीय सीनेहब मल्टीप्लेक्स में हॉलीवुड फिल्म देखने गए थे। पुलिस ने बताया कि फिल्म खत्म होने के बाद भी बाशा बिना किसी हरकत के सीट पर बैठे थे। शुरुआत में थियेटर के कर्मचारियों को लगा कि वह क्रेडिट सीन का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, आफ्टर क्रेडिट सीन समाप्त होने के बाद भी बाशा अपनी सीट से नहीं उठे थे। कर्मचारियों ने जब उनका 3D चश्मा उतारा तब उन्हें बाशा की मौत का अहसास हुआ था। थियेटर कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी, जिसके बाद प्रोद्दातुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थ्ल का मौका-मुआयना किया। बाशा एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते थे।
कार्डिएक अरेस्ट का संदेह: पुलिस को छानबीन में थियेटर से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। अधिकारियों को संदेह है कि बाशा की मौत या तो प्राकृतिक है या फिर कार्डिएक अरेस्ट के कारण उनकी जान चली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिल्म देखते वक्त मौत होने की यह कोई पहली घटना नहीं है। तकरीबन तीन साल पहले राजस्थान के सीकर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। शहर के बजाज रोड स्थित सम्राट सिनेमा में फिल्म देखने के दौरान हार्ट अटैक से 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। घटना का पता उस वक्त चला जब बाकी दर्शक फिल्म पूरी होते ही सिनेमा से बाहर निकल गए, लेकिन विजयपाल अपनी सीट पर ही थे। सिनेमा हॉल के कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक के कारण मौत की पुष्टि की गई थी।