कर्नाटक चुनाव: प्रचार कर रहे राहुल गांधी बोले- मैं नहीं चाहता बीजेपी मुक्त भारत…
बीजेपी भले ही कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दे रही हो मगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि वह कभी बीजेपी मुक्त भारत नहीं चाहते। उन्होंने कहा-मैं उनसे लड़ूंगा और मैं उन्हें हराऊंगा। कर्नाटक में चुनाव अभियान में जोर-शोर से जुटे राहुल गांधी ने दक्षिण भारत के प्रमुख अंग्रेजी अखबार डेक्कन हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में यह बात कही।
कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा-आपने देखा होगा मोदी मेरे और अन्य कांग्रेस नेताओं के बारे में अपमानजनक बातें करते हैं।मैं हमेशा प्रधानमंत्री पद का सम्मान करता हूं। आप मुझे कभी उस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हुए नहीं देख पाएंगे। मैं बीजेपी मुक्त भारत नहीं चाहता। राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कुछ बोल रहे हैं, उसको लेकर जनता में नकारात्मक प्रतिक्रिया हो रही है। उन्होंने कहा कि जनता के बीच से गुजरात की तरह ही प्रतिक्रिया आ रही है, पूरे देश में बीजेपी को लेकर माहौल है।
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी कुछ वादों के साथ 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में आए थे। इन वादों में नौकरियां देना, भ्रष्टाचार रोकना और किसानों के लिए काम करने की बातें प्रमुख थीं। नरेंद्र मोदी तीने वादे पूरा करने में असफल साबित हुए हैं। राहुल ने कहा कि गुजरात में पहली बार उन्होंने वादाखिलाफी की, फिर देश से वादाखिलाफी की और अब कर्नाटक की बारी है।