कोलकाता: पार्क में लगी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा तोड़ी गई, कपड़े से ढका

नगर के नारकेलडंगा इलाके के एक पार्क में लगी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आवक्ष प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गयी। इसकी जानकारी आज सुबह मिली और स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि फारवर्ड ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी है। अधिकारी के अनुसार, नेताजी की प्रतिमा संभवत : कल शाम या रात में क्षतिग्रस्त की गयी। लोगों को सुबह इसका पता लगा। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

फारवर्ड ब्लॉक के युवा प्रकोष्ठ के महासचिव सुदीप्तो बनर्जी ने कहा कि हमने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी है। हम चाहते हैं कि 24 घंटों के अंदर पुलिस दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे। ऐसा नहीं हुआ तो हम पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन करेंगे। अधिकारी के अनुसार, प्रतिमा को कपड़े से ढक दिया गया है और इसे ठीक कराने के लिए कार्य जल्दी ही शुरू किया जाएगा।

इससे पहले पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दमान इलाके में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की गई थी। यहां पर कटवा इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी मूर्ति पर अलकतरा पोत दिया था। हालांकि समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा था कि मूर्ति पर स्याही फेंकी गई था।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की त्रिपुरा में जीत के बाद लेनिन की मूर्ति को गिरा दिया गया था। इसके बाद देश में कई जगहों पर मूर्तियों को तोड़ने और गिराने की घटनाएं सामने आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *