आईपीएल 2018 की सट्टेबाजी के आरोप में गणित के प्रोफेसर सहित 15 लोगों को किया गया गिरफ्तार

 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैचों की सट्टेबाजी के आरोप में यहां 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें गणित का एक प्रोफेसर भी शामिल है। पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि इस मामले में गिरफ्तार एक अग्रणी निजी विश्वविद्यालय के गणित के प्रोफेसर ने मुंबई स्थित एक निकाय में वैज्ञानिक बनने के लिए परीक्षा भी पास की थी। लेकिन, कहा जा रहा है कि इस प्रोफेसर ने वह नौकरी नहीं की क्योंकि जिस विश्वविद्यालय में वह शिक्षक है, उसी में उसकी पत्नी भी पढ़ातीं हैं।

पुलिस ने इन लोगों के पास से 55,000 रुपये नकद, एक सीपीयू, दो एलईडी, एक रिकॉर्डिग बॉक्स, एक वाई-फाई उपकरण, 17 मोबाइल फोन और एक सट्टेबाजी रसीद बरामद की है। ये पूरा सामान दो जगहों से मिला है। तोमर ने कहा कि इस सट्टेबाजी में गिरफ्तार लोगों में तीन टैक्सी चालक भी शामिल हैं। पुलिस ने प्रोफेसर के अलावा 14 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। इन 14 लोगों में शेयर ब्रोकर से लेकर ओला ड्राइवर तक शामिल हैं। जाहिर है कि आईपीएल मैच के दौरान सट्टेबाजी जैसी गतिविधियां काफी बढ़ जाती हैं। इस दौरान अनेक ऐसे मामले देखने को मिलते हैं।

ऐसी खबर है कि ये सटोरिये एक खास तरह के मोबाइल ऐप की मदद से सट्टे का खेल खेलते थे। यह एक ऐसा ऐप है जिसमें क्रिकेट के लाइव मैच का प्रसारण टीवी पर उसके प्रसारित होने के 20-30 सेकंड पहले ही हो जाता है। सटोरियों को इसी ऐप से काफी फायदा मिलता था। सट्टेबाजी में शामिल कई अपराधी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *