अब RSS की शाखा में तब्दील हो जाएंगे हरियाणा के सभी सरकारी जिम, बीजेपी मंत्री का ऐलान
हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनकर ने अपने नए बयान से विपक्ष को हमलावर होने का एक और मौका दे दिया है। बता दें, विपक्ष का आरोप है कि मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार राज्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है। कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनकर हरियाणा के पंचकुला में राज्य सरकार की बनवाई हुई जिम का उद्घाटन करने के लिए गए थे। वहां पर धनकर ने बयान दिया कि ऐसी जिम का इस्तेमाल तो आरएसएस की शाखा लगाने के लिए भी किया जा सकता है।
दरअसल हरियाणा सरकार की योजना है कि पूरे प्रदेश के हर गांव में दो एकड़ पंचायती भूमि पर जिम विकसित किया जाएगा। यहां पर युवा योग, कुश्ती के अलावा वॉलीबाल और कबड्डी के अलावा वजन उठाने जैसे खेलों को खेल सकेंगे। इससे पहले शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने जिम को आरएसएस की शाखा लगाने के लिए इस्तेमाल करने की बात कही थी। जब कृषि मंत्री से शिक्षा मंत्री के बयान पर राय मांगी गई तो उन्होंने कहा कि हां, राज्य के पैसे से चलने वाली जिम का इस्तेमाल आरएसएस की शाखा लगाने के लिए किया जा सकता है।
समर्थन में आए अन्य कैबिनेट मंत्री : धनकर को अपने बयान के लिए अपने साथी कैबिनेट मंत्रियों का भी समर्थन मिला है। खाद्य और आपूर्ति मंत्री करन देव कम्बोज ने मीडिया से कहा,’ आरएसएस शाखा में भी कसरत और खेल ही खिलाए जाते हैं। शाखा में ऐसी कोई भी गतिविधि नहीं होती है, जिससे जिम में उसके करवाने पर प्रतिबंध लगाया जाए। मैं नहीं सोचता कि जिम का इस्तेमाल शाखा लगाने के लिए करना कहीं से भी गलत है। आरएसएस तो 1925 से शाखा लगवाता चला आ रहा है।’
मंत्री बोले- इसमें नुकसान क्या है?: वहीं खेल और युवा कल्याण मंत्री अनिल विज ने मंत्री कम्बोज के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि आरएसएस की शाखाओं में भी कसरत और खेल खेले जाते हैं। अगर जिम का इस्तेमाल भी इसी मकसद से हो रहा है तो इसमें नुकसान क्या है? हमारा लक्ष्य 1000 जिम स्थापित करने का है। लगभग 300 जिम का निर्माण हो चुका है। हम योग और खेल शिक्षक की भर्ती करने वाले हैं। इससे युवा कबड्डी, कुश्ती और वॉलीबाल में भी प्रशिक्षण ले पाएंगे।’
सड़क पर विरोध करेगा विपक्ष: हरियाणा सरकार के मंत्रियों के बयान पर कांग्रेस नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विपक्ष के नेताओं ने इसे आरएसएस का एजेंडा लागू करने की एक और कोशिश करार दिया है। हरियाणा कांग्रेस के विधायक करण सिंह दलाल ने खट्टर सरकार को इस बयान पर आड़े हाथों लिया है। दलाल ने कहा,’अगर शिक्षा मंत्री (शर्मा) कहते हैं कि आरएसएस स्वयंसेवक सरकारी जिम में शाखा लगाएंगे, ये बेहद आपत्तिजनक है। सरकारी पैसे का इस्तेमाल आरएसएस के एजेंडा का प्रचार करने के लिए खर्च करना आपराधिक षडयंत्र के तहत आता है। कांग्रेस सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगी।’