झारखंड में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली को मार गिराया, दो नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़े
झारखंड के सिमडेगा जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली को मार गिराया, जबकि दो नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने इनके पास से हथियार और अन्य सामान बरामद किया है.
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक सिमडेगा जिला पुलिस की टीम गश्त कर रही थी. इसी दौरान जंगली इलाके में पुलिस की संयुक्त पार्टी ने सर्च ऑपरेशन चलाया. जैसे ही पुलिस टीम घने जंगल में पहुंची तो वहां घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों की तरफ गोलीबारी शुरू कर दी. कुछ देर तक दोनों तरफ से गोलीबारी चलती रही. जब फायरिंग रुकी तो पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन किया.
इस दौरान पुलिस को मौके से एक नक्सली की लाश बरामद हुई, जबकि वहां छिपे बैठे दो नक्सली भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने उनके कब्जे से तीन बंदूकें, जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है.
मुठभेड़ के बाद अन्य नक्सली वहां से भाग खड़े हुए. पुलिस जिंदा पकड़े गए दोनों नक्सलियों से पूछताछ कर रही है. इससे पहले भी नक्सली इस इलाके में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.