चेन्नई में मॉल की चौथी मंजिल से कूदे शख्स की बहादुर सुरक्षागार्ड ने ‘कैच’ करके बचा ली जान
तमिलनाडु के चेन्नई शहर में एक शख्स मॉल की चौथी मंजिल से कूद गया था। नीचे ड्यूटी पर तैनात सुरक्षागार्ड ने उसे इस दौरान गिरने के बाद गोद में पकड़ लिया था। अच्छी बात यह रही कि मॉल से छलांग लगाने वाले शख्स किसी अप्रिय घटना का शिकार न हुआ। हालांकि, उसे इस दौरान हल्की चोटें आई हैं। साथ ही बचाने के चक्कर में सुरक्षागार्ड भी मामूली रूप से चोटिल हुआ है।
पुलिस ने इस बाबत बताया, मॉल से छलांग लगाने वाले की पहचान 23 वर्षीय सबरीनाथन के रूप में की गई है। वह कुमाननचवडी में अपने दोस्तों के साथ रहता है। फिलहाल वह नजारथपेत स्थित डीएमआई इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। शुक्रवार (11 मई) दोपहर वह वदापलानी स्थित फोरम विजया मॉल के चौथे माले से कूद गया था। नीचे भूतल पर 40 वर्षीय सुरक्षागार्ड देवासगयम अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। अचानक उनकी नजर ऊपर से कूदे शख्स पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने अपनी बहादुरी और सूझ-बूझ से उसे बचाया था।
सबरीनाथन ने यह कदम क्यों उठाया? यह बात उसने फेसबुक पर अपलोड किए अपने एक वीडियो के जरिए जगजाहिर की। 42 मिनट की वीडियो क्लिप में उसने आरक्षण व्यवस्था के बारे में बात की थी। समाज में जाति की भूमिका पर चर्चा करने के साथ उसने इस संबंध में अपना गुबार निकाला था।