योगी आदित्यनाथ के मंत्री अब बोले- जिन्ना ही नहीं, नेहरू और सरदार पटेल भी बंटवारे के लिए जिम्मेदार
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्री और बीजेपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य जिन्ना की तस्वीर से जुड़े विवाद पर फिर बोले हैं। उन्होंने कहा है कि देश के बंटवारे के लिए मोहम्मद अली जिन्ना ही नहीं बल्कि पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल भी जिम्मेदार थे। यही नहीं, मौर्य ने अपने पूर्व में दिए गए बयान को लेकर इस दौरान स्पष्टीकरण भी दिया।
आपको बता दें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद उपजा था। खुद सीएम योगी ने इस पर आलोचना की थी और तस्वीर हटाने के लिए कहा था, जबकि उनके मंत्री ने तस्वीर हटाने की मांग को शर्मनाक करार दिया।
पूर्व में अपने बयान पर सफाई देते हुए वह बोले, “मेरे पिछले बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। मैंने कहा था कि देश के बंटवारे के पूर्व में अगर उनकी मूर्ति (जिन्ना) लगी है, तो उसे हटाने का कोई औचित्य नहीं है।”
मौर्य ने इससे पहले कहा था, “राष्ट्र निर्माण में जिन महानायकों का योगदान रहा है, अगर उन पर अंगुली उठेगी, तो यह बेहद घटिया चीज होगी। देश के बंटवारे से पहले जिन्ना का योगदान इस देश में था। अगर जिन्ना को लेकर बकवास बयान आते हैं, फिर चाहे वे उनके सांसद और विधायक दें, उनके लिए लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है।”