कर्नाटक में BJP को सबसे ज्‍यादा सीटें, मगर बहुमत के आंकड़े से दूर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को हो रही मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे बड़ा राजनैतिक दल बनकर उभरी है, हालांकि वह बहुमत के आंकड़े से दूर है। कांग्रेस दूसरे और जेडीएस तीसरे स्थान पर है। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में दमदार वापसी होती देख पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर जश्न मनाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय के बाहर पार्टी के भगवा और हरे रंगों की पोशाक पहनकर आतिशबाजी कर, मिठाइयां बांटी और ड्रम की धुनों पर थिरककर जश्न मनाया। पार्टी नेताओं ने हंसी के ठहाकों के बीच एक-दूसरे को बधाई दी। पार्टी के कार्यकर्ता मंगलवार सुबह ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग कार्यालय के गेट के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए। कई के पास होली के रंग थे। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सहित भाजपा के कई नेता इस जश्न में शामिल हुए। ‘हर हर मोदी, घर घर मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के बीच मिठाइयों का बंदोबस्त किया गया। पार्टी के कुछ कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीरों वाले प्लाकार्ड लेकर आए थे। कुछ लोगों ने भगवा रंग के साफे पहने हुए थे।

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) नेता एम.के.स्टालिन ने मंगलवार को कर्नाटक चुनाव में जीत की ओर अग्रसर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा को बधाई दी। स्टालिन ने साथ ही एक ट्वीट में कर्नाटक की नई सरकार से सर्वोच्च न्यायाल के फैसले का पालन करते हुए तमिलनाडु के हिस्से का कावेरी नदी का पानी छोड़ने को भी कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *