फ्लोर टेस्‍ट के लिए येदियुरप्‍पा ने ज्‍योतिषियों से ली सलाह, निकला ये मुहूर्त

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कर्नाटक के नवनियुक्‍त मुख्‍यमंत्री बीएस. येदियुरप्‍पा विधानसभा में बहुमत साबित करने की तैयारी में जुट गए हैं। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता ने फ्लोर टेस्‍ट के लिए शुभ मुहूर्त भी निकाल लिया है। इसके लिए बाकायदा ज्‍योतिष की मदद ली गई है। इसके हिसाब से नए विधानसभा का सत्र शुरू करने का समय भी तय हो गया है। राज्‍यपाल वजुभाई वाला द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, विधानसभा का नया सत्र शनिवार (19 मई) को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्‍पा को बहुमत साबित करने के लिए शाम 4 बजे तक का वक्‍त दिया है। ‘हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स’ के अनुसार, येदियुरप्‍पा ने ज्‍योतिष की सलाह पर इसके लिए सुबह 11 बजे का समय तय किया है। वोटिंग से पहले नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। बता दें कि विधायकों के खरीद-फरोख्‍त की आशंका को देखते हुए कांग्रेस और जेडीएस ने अपने-अपने विधायकों को बेंगलुरु से हैदराबाद भेज दिया जाता है। ये विधायक 18 मई को देर रात या फिर 19 मई सुबह को कर्नाटक लौटेंगे।

कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव हुआ था। वोटों की गिनती 15 मई को हुई थी, जिसमें भाजपा, कांग्रेस और जनता दल सेक्‍युलर में से किसी को स्‍पष्‍ट बहुमत प्राप्‍त नहीं हुआ था। कांग्रेस ने जेडीएस नेता कुमारास्‍वामी को मुख्‍यमंत्री बनाने का प्रस्‍ताव रख दिया था, जिसे जेडीएस ने स्‍वीकार कर लिया था। बता दें कि भाजपा 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है, लेकिन बहुमत के लिए 112 सीटें चाहिए। ऐसे में कुमारास्‍वामी और येदियुरप्‍पा ने राज्‍यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। हालांकि, राज्‍यपाल ने भाजपा को सरकार बनाने का न्‍योता दिया था। राज्‍यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था। कांग्रेस और जेडीएस ने राज्‍यपाल के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। तीन जजों की विशेष पीठ ने 18 मई को बहुमत साबित करने के लिए येदियुरप्‍पा को 28 घंटे का वक्‍त दिया। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार येदियुरप्‍पा सरकार को शनिवार को बहुमत साबित करना होगा। इस बीच, प्रोटेम स्‍पीपकर की नियुक्ति पर भी विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने इसे परंपरा और रूल बुक के खिलाफ बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *