मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री के ठिकानों पर छापेमारी में मिले कैश और जूलरी से भरे 284 बक्से सीज
मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ सरकारी राजस्व में भ्रष्टाचार की जांच की जा रही है। इस जांच के लिए विशेष समिति का गठन भी किया गया है। पुलिस ने इस मामले में पूर्व पीएम नजीब रज्जाक के विभिन्न ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। बतलाया जा रहा है कि यह छापेमारी करीब 7 घंटे तक चली है। कुआलालम्पुर में जांच टीम ने उनके परिवार की कई संपत्तियों को भी खंगाला है।
रॉयटर्स के मुताबिक मलेशिया पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान 284 डिजायनर हैंडबैग, कैश और ज्वेलरी समेत कीमती घड़ियों से भरे करीब एक दर्जन बैग बरामद किया है। जांच टीम के अधिकारी अमर सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि बरामद किये गये सामानों का मूल्य कितना है? अभी इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस इन सामानों को एंटी मनी लॉड्रिग और एंटी टेरररिज्म फाइनेंसिंग जांच से भी जोड़कर देख रही है
मलेशिया के मौजूदा प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने पूर्व पीएम नजीब रज्जाक पर 2009 में सरकारी फंड में गबन करने का आरोप लगाया है। रज्जाक पर साल 2015 में सरकार खाते से अरबों रुपयों की हेराफेरी का आरोप है। हालांकि नजीब रज्जाक इन आरोपों का खंडन करते हैं। मलेशिया के पीएम और उनकी पत्नी के देश छोड़ कर जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इससे पहले देश में हुए ऐतिहासिक चुनाव में नजीब के बरिसन नेशनल गठबंधन को महातिर मोहम्मद के नेतृत्व वाले पकातन हरापन गठबंधन से हार का सामना करना पड़ा था। नजीब की पार्टी 1957 से सत्ता में थी। खास बात यह है कि मलेशिया के नये प्रधानमंत्री महातिर कभी पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक के मेंटर रह चुके हैं। महातिर ने कहा कि इस मामले में नजीब के खिलाफ काफी सबूत हैं। उन्होंने कहा कि 1MDB (1मलेशिया डेवलपमेंट बेहहाद) फंड में करोड़ों, अरबों का घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि छह अलग-अलग देश इस जांच में शामिल हैं। हालांकि इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने किसी तरह के घोटालों से इनकार कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 1MDB से संबंधित कुछ दस्तावेज भी बरामद किये हैं