IND Vs AUS: ये खिलाड़ी हैं चेन्नई वनडे के हीरो, शानदार प्रदर्शन से सबको किया हैरान
चेन्नई के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले गए पहले वनडे में कप्तान विराट कोहली की सेना ने ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों को 26 रनों से करारी मात दी। भारतीय टीम ने पांच दिवसीय वनडे सीरीज़ पर 1-0 से बढ़त बना ली है। इस जीत का पूरा श्रेय वैसे तो प्रत्येक भारतीय खिलाड़ियों को जाता है लेकिन इस मैच को जीतने में अहम भूमिका महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों को जाता है। खेल के मैदान में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों को चैन्नई जीत का हीरो कहा जा सकता है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ओपनिंग करने के लिए मैदान में उतरे। चौथे ओवर अजिंक्या रहाणे 5 रन बनाकर आउट हो गए और भारत का कुल 11 स्कोर था। इसके बाद क्रीज पर उतरे कप्तान विराट कोहली शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मनीष पांडे और रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर केदार जाधव का साथ देने धोनी आए। 23 ओवर में भारत का स्कोर 90/5 रहा क्योंकि केदार जाधव भी ज्यादा देर खेल नहीं पाए और स्टॉयनिस के चौथे ओवर में केदार जाधव (40) कैच आउट हो गए।
केदार के बाद धोनी का साथ देने हार्दिक पांड्या आए और दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए भारत का स्कोर 200 पर पहुंचा दिया। पांड्या 66 गेंदों में 83 रन बनाकर आउट हुए और क्रीज पर भुवनेश्वर कुमार आए। धोनी-भुवनेश्वर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुए। धोनी 79 रन बनाकर कैच आउट हो गए। भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखा। चूंकि शाम होते-होते चेन्नई में बारिश शुरु हो गई थी तो ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 21 ओवर में 164 रनों का लक्ष्य रखा गया।
मैच को जिताने में भारतीय गेंदबाजों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को क्रीज पर ज्यादा रन बनाने का मौका ही नहीं दिया और 21 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई। यजुवेंद्र चहल ने तीन विकेट लिए. हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के हाथ एक -एक विकेट लगा। भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या की बात करें तो इन खिलाड़ियों ने न केवल केवल अच्छी गेंदबाजी की बल्कि अच्छी बल्लेबाजी का भी प्रदर्शन करके दिखाया।