कर्नाटक में अब एचडी कुमारस्वामी को सरकार गठन का मिला न्योता, 21 मई को करेंगे शपथ ग्रहण
कर्नाटक में चल रही सियासी उठापठक फिलहाल थम गई है। बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। कांग्रेस विधायकों के समर्थन वाला पत्र देखकर राज्यपाल ने कुमारस्वामी को सरकार गठन का न्योता दिया है। कुमारस्वामी ने मीडिया को बताया कि वह सोमवार (21 मई) की दोपहर 12-1 बजे के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। कुमारस्वामी ने खुद फोन कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी को शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया। कुमारस्वामी ने सभी क्षेत्रीय नेताओं को भी न्योता भेजा है।
कुमारस्वामी ने यहां राज्यपाल से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, “राज्यपाल ने मुझे सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है, क्योंकि मैं कांग्रेस के समर्थन के साथ जेडी-एस विधायक दल के नेता हूं। कांग्रेस हमारी सहयोगी दल है।” जेडी-एस नेता ने यह भी कहा कि राज्यपाल ने 224 सदस्यीय विधानसभा में उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का वक्त दिया है। वर्तमान में निर्वाचित सदस्यों की संख्या 222 है। कुमारस्वामी ने कहा, “मैंने 21 मई को कांतीरवा स्टेडियम में सुबह 11 बजे शपथ लेने के साथ जेडीएस-कांग्रेस सरकार गठित करने का फैसला किया है।”
इससे पहले, विधानसभा में अपने भावुक भाषण के दौरान येदियुरप्पा ने कहा कि भाजपा सदन में बहुमत साबित करने के लिए आवश्यक संख्या नहीं जुटा पाई है। उन्होंने कहा, “अगर मैं सत्ता छोड़ता हूं, तो भी मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। मेरा जीवन जनता के लिए है।” अपने 15 मिनट के भाषण के दौरान 75 वर्षीय भाजपा नेता ने कहा कि ऐसा कोई रास्ता नहीं बचा था, जिससे कर्नाटक के लोगों की सेवा की जाए, क्योंकि कांग्रेस ने अपने विधायकों को उनके परिजनों से भी बातचीत करने नहीं दिया।