नहीं बन पाया अमिताभ का ‘ऐश्वर्या बच्चन गर्ल्स कॉलेज’

लखनऊ से 70 किलोमीटर दूर स्थित गांव दौलतपुर में 10 साल पहले बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी बहु एश्वर्या राय बच्चन के नाम पर डिग्री कॉलेज बनाने का ऐलान किया था। इसके लिए बाकायदा गांव में 10 बीघा जमीन खरीदकर डिग्री कॉलेज का शिलान्यास भी कर दिया गया था, लेकिन हैरानी की बात है कि उसके बाद से डिग्री कॉलेज की जमीन पर कोई निर्माण नहीं हुआ है और डिग्री कॉलेज की फाउंडेशन का पत्थर भी गांव के प्रधान के घर पड़ा धूल फांक रहा है।

बता दें कि साल 2008 में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और एश्वर्या बच्चन दौलतपुर गांव पहुंचे थे और उन्होंने एश्वर्या बच्चन डिग्री कॉलेज का शिलान्यास किया था। इस दौरान तत्कालीन सपा नेता अमर सिंह और मुलायम सिंह यादव भी मौके पर मौजूद थे। खबर के अनुसार, बच्चन परिवार ने जया प्रदा द्वारा संचालित निष्ठा फाउंडेशन को डिग्री कॉलेज बनाने का काम सौंपा। इसके 2 साल में ही निष्ठा फाउंडेशन बंद हो गया। जिसके बाद डिग्री कॉलेज बनाने का जिम्मा अमिताभ बच्चन ने खुद ले लिया और इसके लिए अमिताभ बच्चन सेवा संस्थान की शुरुआत की, जिसकी कमान तत्कालीन ग्राम प्रधान अमित सिंह को सौंप दी गई थी। खबर है कि अमिताभ बच्चन की तरफ से अमिताभ बच्चन सेवा संस्थान को 5 लाख रुपए का चेक भी दिया गया, लेकिन उसके बाद से बच्चन परिवार की तरफ से कोई और पैसा नहीं दिया गया है। अमिताभ बच्चन सेवा संस्थान के सचिव अमित सिंह ने खुद इसकी पुष्टि की है।

हालांकि अब गांव के लोगों ने ही इसका उपाय खोज लिया है और अब गांव के लोग पैसे इकट्ठे कर बच्चन परिवार के प्लॉट से सिर्फ 500 मीटर दूर खुद डिग्री कॉलेज का निर्माण करा रहे हैं। इसके लिए गांव के लोगों ने 60 लाख रुपए इकट्ठे किए हैं, वहीं गांव के ही एक व्यक्ति ने कॉलेज के लिए जमीन दान की है। इस डिग्री कॉलेज का नाम दौलतपुर डिग्री कॉलेज होगा और यह फैजाबाद की आरएमएल अवध यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त होगा। फिलहाल इस कॉलेज में बीए और बीएससी की पढ़ाई करायी जाएगी। वहीं इस संबंध में बच्चन परिवार से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *