दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल से 3 घंटे में पूछे 150 सवाल, अब सिसोदिया के सामने बिठाकर होगी पूछताछ
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार (18 मई) को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमले के संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। इस दौरान उनसे लगभग 150 सवाल पूछे गये। छह सदस्यीय पुलिस दल द्वारा पूछताछ के बाद बाहर आते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह पहला मामला है जब किसी मुख्यमंत्री से ‘‘इस तरह के फर्जी मामले में’’ पूछताछ की गई है। उन्होंने यहां सिविल लाइंस स्थित अपने कैंप कार्यालय सह आवास पर टीम की उपस्थिति को ‘‘छापा’’ करार दिया। केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस टीम के उनके कार्यालय से जाने के कुछ मिनट पर ट्वीट करके कहा , ‘‘यह पहली बार है जब इस तरह के फर्जी मामले में मुख्यमंत्री से पूछताछ हुई और पुलिस ने छापा मारा।’’ उन्होंने दावा किया कि दिल्ली पुलिस पर आप नेताओं के खिलाफ फर्जी, राजनीतिक रूप से प्रेरित मामले दर्ज करने का ‘‘बहुत’’ दबाव है। सीएम के एक नजदीकी ने बताया कि केजरीवाल को पूछे गये 150 सवालों में 10-15 सवाल ही मौजूं थे, जबकि दूसरे सवाल इस केस से नहीं जुड़े थे। उत्तरी दिल्ली के अतिरिक्त डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने हरेन्द्र सिंह ने कहा कि केजरीवाल ने कई सवालों के जवाब दिये, लेकिन कुछ सवाल वे टाल गये, हालांकि कुछ सवालों के जवाब असंतोषजनक थे। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से भी बाद में पूछताछ होगी।
बता दें कि दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर सीएम केजरीवाल के घर में 19 फरवरी की देर रात को कथित तौर पर हमला किया गया था। जब पुलिस ने केजरीवाल से पूछा कि इतनी देर रात को मीटिंग क्यों बुलाई गई थी। इस पर केजरीवाल ने कहा, “यदि प्रधानमंत्री 18 घंटे काम करते हैं, यूपी के सीएम रात को काम करते हैं, तो फिर देर रात मीटिंग क्यों नहीं बुलाई जा सकती है।” केजरीवाल ने सीएम से पूछा कि ऐसा किस किताब में लिखा है कि सीएम रात को मीटिंग नहीं बुला सकता है। इसके बाद केजरीवाल से पूछा गया कि वो ड्राविंग रूम में मीटिंग क्यों कर रहे थे। इस पर केजरीवाल ने कहा कि क्या कोई ऐसा रूल है जिसमें ये कहा गया हो कि वे ड्राविंग रूम में मीटिंग नहीं कर सकते हैं।
जब केजरीवाल से पूछा गया कि क्या उन्होंने अंशु प्रकाश पर कथित हमले को देखा था। इस पर केजरीवाल ने कहा कि अंशु प्रकाश पर कोई हमला नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि मंत्री उतेजित हो गये थे और इस बात के लिए उन्होंने मंत्रियों को डांट भी लगाई थी। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अंशु प्रकाश से खुद माफी मांगी और चार-पांच मिनट बाद मीटिंग से चले गये।