मुलायम को 14 करोड़ का बंगला गिफ्ट करेंगे सपा के राज्यसभा सांसद
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को उन्हीं की पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ एक बंगला भेंट करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेशा के बाद अब राज्य के संपत्ति विभाग ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को 15 दिन के भीतर बंगला खाली करने का नोटिस भेजा है। सरकार की ओर से बढ़ते दबाव को देखते हुए मुलायम ने नए घर की तलाश शुरू कर दी है। इस बीच सपा के राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने घोषणा की है कि वह लखनऊ के गोमती नगर में सपा संरक्षक को 14 करोड़ रुपये का बंगला तोहफे में देंगे। समाजवादी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक संजय सेठ मुलायम सिंह यादव के सबसे करीबी लोगों में से एक हैं। संजय सेठ ने शुक्रवार (18 मई) को गोमतीनगर के विपुलखंड स्थित सृजन विहार में 11 हजार स्कवॉयर फीट में बना एक बंगला मुलायम को दिखाया। कहा जा रहा है कि मुलायम को यह बंगला पसंद आ गया है और अब बात सौदे पर अटकी है।
सूत्रों की मुताबिक संजय सेठ अपनी ओर से मुलायम को 14 करोड़ रुपये का यह बंगला तोहफे में दे रहे हैं, इसके लिए उन्होंने बनारस के एक फार्मास्यूटिकल क्षेत्र के बड़े कारोबारी आरके अरोड़ा से बात की है। अरोड़ा ने यह बंगला अपने और परिवार के लिए बनवाया था, लेकिन वर्तमान में यह खाली पड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, बंगला मालिक ने इसकी कीमत 16 करोड़ रुपये लगाई है, लेकिन संजय सेठ ने इसके 14 करोड़ रुपये लगा दिए हैं। कहा जा रहा है कि इस डील तय हो जाने पर मुलायम सिंह यादव को यह बंगला मिल जाएगा। बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी कालिदास मार्ग स्थित अपना आवास खाली करेंगे। सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी के मुताबिक गोमतीनगर में लगभग 2100 वर्ग फीट के मकान में मरम्मत का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि नोटिस अवधि के दौरान ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह सरकारी आवास छोड़ देंगे।
मुलायम सिंह यादव और राजनाथ सिंह के अलावा राज्य संपत्ति विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्रियों एनडी तिवारी, अखिलेश यादव और मायावती को भी बंगला खाली करने का नोटिस भेजा है। सभी को 15 दिन के भीतर सरकारी बंगला खाली करना है। शीर्ष अदालत के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश के छह पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपना सरकारी बंगला खाली करना है। संपत्ति विभाग से नोटिस मिलने के बाद से सभी पूर्व मुख्यमंत्री नए आशियाने की तालाश में जुट गए हैं।