IPL 2018: इस साल विकेटकीपर्स ने मचा रखा है हंगामा, गेंदबाजों को जमकर कूटा

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर रहा है। टूर्नामेंट में प्‍ले-ऑफ का दौर शुरू होने वाला है। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अगले दौर में जगह पक्‍की कर ली है। चौथे पायदान के लिए मुबई इंडियंस, किंग्‍स इलेवन पंजाब और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच रविवार को कड़ी टक्‍कर होगी। अब तक टूर्नामेंट के आकंड़ों पर नजर डालें तो बल्‍लेबाजी में विकेटकीपर्स का जलवा रहा है। 19 मई तक सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में 3 विकेटकीपर बल्‍लेबाज शामिल हैं। पंजाब के ओपनर-विकेटकीपर केएल राहुल ने 13 पारियों में 59.27 का औसत रखते हुए 160.98 के स्‍ट्राइक रेट से 652 रन बटोरे हैं तो दिल्‍ली के ऋषभ पंत ने 13 पारियों में 51.66 के औसत और 177.14 के स्‍ट्राइक रेट से 620 रन बनाए हैं।

राजस्‍थान के जॉस बटलर ने 13 पारियों में 54.80 के औसत और 155.24 के स्‍ट्राइक रेट से 548 रन स्कोर किए हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 3 विकेटकीपर्स ने 500 से ज्‍यादा रन बनाए हैं। इस लिस्‍ट में दिनेश कार्तिक (14 पारियों में 438 रन) और महेंद्र सिंह धोनी (13 पारियों में 430 रन) भी पहुंच सकते हैं। दोनों विकेटकीपर्स की टीमें (क्रमश: KKR और CSK) प्‍ले-ऑफ में जगह बना चुकी हैं।

IPL 2018 में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाजों की सूची में भी 3 विकेटकीपर्स हैं। ऋषभ पंत ने अब तक 13 पारियों में 33 छक्‍के लगाए हैं तो लोकेश राहुल के नाम पर 32 छक्‍के दर्ज हैं। महेंद्र सिंह धोनी के नाम 13 मैचों में 29 छक्‍के हैं। चौकों की बात करें तो लोकेश राहुल ने सबसे ज्‍यादा 65 चौके लगाए हैं। पंत ने 64 चौके लगाकर इस लिस्‍ट में दूसरा स्‍थान हासिल कर रखा है।

आईपीएल में इससे पहले किसी टी20 टूर्नामेंट में विकेटकीपर्स द्वारा 500 से ज्‍यादा रन बनाने का कारनामा सिर्फ 3 बार हुआ था। आईपीएल 6 में दिनेश कार्तिक ने 510 रन बनाए थे। इसके बाद आईपीएल 7 में रॉबिन उथप्‍पा ने 660 रन स्‍कोर किए। आरएसएसी 2013 में क्विंटन डि कॉक ने 524 रन बनाए थे।

इस साल आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी एक विकेटकीपर के नाम है। केएल राहुल ने 8 अप्रैल को दिल्‍ली के खिलाफ सिर्फ 14 गेंद में 51 रन बना डाले थे। उनके अलावा टॉप-5 सबसे तेज फिफ्टी में जॉस बटलर का नाम भी शामिल है। बटलर ने भी दिल्‍ली के खिलाफ 2 मई को हुए मैच में 18 गेंद में पचासा मारा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *