पीवी सिंधू ने दिया पीएम मोदी को ये बर्थडे गिफ्ट, पीएम ने कहा यह मेरे लिए बहुत स्पेशल है
भारतीय खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतकर नया इतिहास रच दिया है। जापान की नोजोमी ओकुहारा से विश्व चैम्पियनशिप में मिली हार का बदला लेकर सिंधु कोरिया ओपन जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं। मैच जीतने के बाद सिंधु ने इस जीत को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर, देश के लिए पीएम की अथक और नि:स्वार्थ सेवा के लिए जीत को उन्हें समर्पित कर दिया। इस पर पीएम ने पीवी सिंधु को ट्वीट कर उनका सुक्रिया अदा किया। लिखा कि इस स्पेशल गिफ्ट के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। इसके बाद तो लोगों ने ट्विटर पर अपने कमेंट्स करने शुरू कर दिए। @Roshan_Kr_Rai ने लिखा कि अच्छा होता अगर सिंधु जीत अर्जन सिंह को समर्पित करतीं, पर कोई बात नहीं। @AskRaushan ने लिखा कि भारत की बेटी पर गर्व है। @GOPAL143A ने लिखा कि देश को आप पर नाज है पीवी सिंधु। @SinghSishu ने लिखा कि हमारे प्रधान सेवक नरेंद्र मोदीजी का सपना साकार हो रहा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, देश का सर ऊंचा करने के लिए पी वी सिंधु को बहुत बहुत हार्दिक बधाई।
दरअसल यह ट्वीट पीएम ने आधी रात के बाद किया तो @AroraSaab_ ने लिखा कि सर पूरे दिन काम करके रात में सबको रिप्लाई करना, बहुत खूबसूरत, जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। @vineetdw ने लिखा कि 130 करोड़ दिल जिसने जीत रखे हों उसके लिए एक दो टूर्नामेंट जीतना कौन सी बड़ी बात है। @only2govind ने लिखा कि ईश्वर हमारे जन नायक माननीय प्रधानमंत्री जी की ऊर्जा को बनाए रखे। @pankaj_puk ने लिखा कि हमारा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है। 2017 महिलाओं की मेहनत और उनके जज्बे के लिए याद किया जाएगा। बधाईया और शुक्रिया भारत की बेटी को।