मुसलमानों के लिए बोले कुमारस्वामी- बीजेपी को जितवा कर कराया अपना ही नुकसान
कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) ने चुनाव बाद गठजोड़ की घोषणा कर भाजपा को राज्य की सत्ता से दूर रखने में सफल रही। लेकिन, राज्य के भावी मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी. कुमारस्वामी को पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले कम सीटें मिलने की टीस है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुस्लिम समुदाय की मदद से 104 सीटें हासिल कीं। ‘इकोनोमिक टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में कुमारस्वामी ने कहा, ‘भाजपा ने अपने दम पर 104 सीटें नहीं लाई हैं। योजनाबद्ध तरीके से मुस्लिम समुदाय को यह बताया गया कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद जेडीएस भाजपा के साथ जा सकती है। कांग्रेस पार्टी ने नहीं, बल्कि कुछ लोगों ने ऐसा किया है। मुल्लाओं और सेवानिवृत्त मुस्लिम अधिकारियों की एक टीम ने पूरे राज्य की यात्रा कर जेडीएस के पक्ष में मतदान न करने की अपील की थी। उन्हें ऐसा करने के लिए किसने प्रोत्साहित किया, अब यह बात अप्रसांगिक हो चुकी है। मुस्लिम समुदाय के निर्णय के कारण ही भाजपा को 104 सीटें मिलीं। मुस्लिम समुदाय के फैसले के कारण ही मैं ऐसी परिस्थिति में पहुंचा। यह आपके लिए ही (मुस्लिम समुदाय) नुकसानदेह होगा, मेरे लिए नहीं।’