लगातार नौंवे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुआ इजाफा, टूटा सालों का रिकॉर्ड, प्रेस कॉन्फ्रेंस का रही तेल कंपनियां
पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इनकी कीमत में रोजाना कुछ पैसे का इजाफा हो जाता है। 22 मई को लगातार नौंवे दिन तेल की कीमतों में इजाफा हुआ। मोदी राज में इसका रिकॉर्ड टूट गया कि लगातार नौंवे दिन तेल के दाम बढ़े हैं। तेल कंपनियां आज (22 मई) दिन में 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.87 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में 79.53 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84.70 रुपए है। चेन्नई में पेट्रोल 79.79 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल की कीमत की बात करें तो दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 68.08 रुपए है। कोलकाता में 70.63 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 72.48 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 71.87 रुपए प्रति लीटर है।
सरकार तेल की कीमतों में कुछ राहत दे सकती है। ऑयल मिनिस्टर ने इसके संकेत दिए हैं। सरकार तेल की कीमतों में 2.50 और 2.35 रुपए की कटौती कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य को भी इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। राज्य को भी वैट में कटौती करनी चाहिए। यह सीधे राज्य के खाते में जाता है। फ्यूल पर करीब 40 फीसदी तक वैट लगता है। अगर राज्य 5 फीसदी वैट भी कम कर देंगे तो इससे ग्राहकों को बहुत फायदा होगा।