अहमदाबाद में कर्ज से परेशान एक कारोबारी ने पत्नी और दो बेटियों की गोली मारकर कर दी हत्या
गुजरात के अहमदाबाद में कर्ज के बोझ से परेशान एक कारोबारी ने मंगलवार तड़के अपने आवास पर पत्नी और दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि परिजनों के बीच एक बेटी को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजने को लेकर बहस हो गई. इसके बाद यह घटना घटी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
सहायक पुलिस आयुक्त एस एन जाला ने बताया कि निर्माण कारोबार करने वाले धर्मेश शाह (50) ने पॉश जजेज बंगला क्षेत्र में ‘रतनाम टावर’ में अपने फ्लैट में लाइसेंसी पिस्तौल से पहले पत्नी अमीबेन की हत्या की, इसके बाद उसने अपनी दो बेटियों हेली (24) और खुशी (18) की गोली मारकर हत्या कर दी.
उन्होंने कहा कि इसके बाद शाह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष और अपने रिश्तेदारों को फोन करके इस घटना के बारे में जानकारी दी. पुलिस और अन्य के मौके पर पहुंचने तक वह अपने घर में ही रहा. धर्मेश शाह का निर्माण कारोबार था. उस पर करीब 15 करोड़ रुपये का कर्ज था. परिवार को इसकी जानकारी नहीं थी.