दिग्विजय के हवाले मध्य प्रदेश समन्वय समिति की कमान

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आधा दर्जन समितियों के गठन का एलान किया। इनमें से समन्वय समिति की कमान पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को सौंपी गई है। इसके अलावा पार्टी ने रजनी पाटिल को हिमाचल प्रदेश की प्रभारी व नदीम जावेद को पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष नियुक्त करने और बिहार व गुजरात के लिए दो-दो प्रभारी सचिव नियुक्त करने की भी घोषणा की। पार्टी महासचिव अशोक गहलोत द्वारा मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के लिए समन्वय समिति, चुनाव प्रचार समिति, चुनाव योजना व रणनीति समिति, अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति, घोषणापत्र समिति, मीडिया व संचार समिति के गठन और 20 जिलों में कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की।

गहलोत के बयान के मुताबिक वरिष्ठ पार्टी नेता सुशील कुमार शिंदे की जगह रजनी पाटिल हिमाचल प्रदेश की प्रभारी बनाई गई हैं जबकि वीरेंद्र सिंह राठौर और राजेश लिलोठिया को बिहार के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त किया गया है। जितेंद्र बघेल और विश्वरंजन मोहंती को गुजरात के लिए कांग्रेस का सचिव नियुक्त किया गया। ये सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हैं।

बयान के अनुसार मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में बनाई गई 13 सदस्यीय समन्वय समिति में महेश जोशी, सत्यव्रत चतुर्वेदी, राजेंद्र सिंह गौतम सहित अन्य लोगों को शामिल किया गया है जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता वाली चुनाव प्रचार समिति में कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव और विवेक तन्खा सहित 15 लोग शामिल हैं। इसी प्रकार सुरेश पचौरी की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय चुनाव योजना व रणनीति समिति, राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय घोषणापत्र समिति, हजारीलाल रघुवंशी की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति और मानक अग्रवाल की अध्यक्षता में मीडिया व संचार समिति का गठन किया गया है।

कांग्रेस ने किया बदलाव

1. नदीम जावेद अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नियुक्त,

2. वरिष्ठ पार्टी नेता सुशील कुमार शिंदे की जगह रजनी पाटिल हिमाचल प्रदेश की प्रभारी बनाई गई हैं जबकि बिहार व गुजरात के लिए दो-दो प्रभारी सचिव नियुक्त करने की घोषणा की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *