Video: दिल्ली मेट्रो में ट्रैक क्रॉस रहा था 21 साल का युवक तभी चल पड़ी ट्रेन, देखें फिर क्या हुआ

बुधवार (23 मई, 2018) को राजधानी दिल्ली के शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री फुटओवर ब्रिज या अंडरपास या दूसरे प्लेटफॉर्म पर पहुंचने की सुविधा का इस्तेमाल किए बिना प्लेटफॉर्म पटरियों पर उतरकर पार करने लगा। यात्री जैसे ही पटरियों पर उतरकर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने की कोशिश करने लगा तुरंत पास में खड़ी मेट्रो चल पड़ी है। मेट्रो को चलता देख भी युवक रुका नहीं और तेजी से ट्रेन की दिशा में भागने लगा। इस दौरान ट्रेन ड्राइवर ने आपातकालीन स्थिति को देखते हुए तुंरत ब्रेक लगा दिए।

पूरी घटना का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है। 19 सेकंड के इस वीडियो में लाल शर्ट और नीली जींस पहने एक शख्स पटरियों पर उतरकर आराम से दूसरे प्लेटफॉर्म की तरह जा रहा है। शख्स जैसे ही दूसरे प्लेटफॉर्म के नजदीक पहुंचा तुंरत मेट्रो चल पड़ी। प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की कोशिश में उसका पैर फिसल गया और वह दोबारा पटरियों पर आ गिरा। इस दौरान ड्राइवर ने समझदारी से दिखाते हुए तुरंत ब्रेक लगा दिए। वीडियो देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक सेंकड की देरी भी होती शख्स ट्रेन के पहियों के नीचे आ सकता था।

बाद में मेट्रो सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पकड़े गए युवक की पहचान 21 वर्षीय मयूर पटेल के रूप में की गई है। पूछताछ में पटेल ने बताया कि उसे नहीं मालूम था कि दूसरे प्लेटफॉर्म पर कैसे पहुंचा जाता है। इसलिए वह पटरियों पर उतरकर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाना चाह रहा था। मेट्रो से जुड़े सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि मयूर पटेल को जुर्माने देने के बाद छोड़ दिया गया है और भविष्य में इस तरह ट्रैक ना उतरने की सख्त हिदायत दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *