केरल के मंदिर में दी गई इफ्तार की दावत , 700 मुसलमानों को परोसा गया वेज बिरयानी

भारत धर्मनिरपेक्ष होने साथ ही एक बहुधर्मी देश भी है। यहां हर तरह के त्योहार मनाए जाते हैं, जिनमें विभिन्न समुदायों के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश करते हैं। फिलहाल रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। इस मौके पर केरल के मलप्पुरम में स्थित एक मंदिर में इफ्तार का आयोजन किया गया। दावत में 700 मुसलमानों के लिए शाकाहारी भोजन का इंतजाम किया गया था। जिले के कोट्टाकल स्थित भगवान विष्णु के मंदिर में मुस्लिम समुदाय के लिए वेज बिरयानी और पकवान की व्यवस्था की गई थी। साथ ही फल, जूस और अन्य पेय पदार्थ भी उपलब्ध थे। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के अनुसार, लक्ष्मी नरसिम्हा मूर्ति विष्णु मंदिर में गुरुवार (24 मई) को प्रतिष्ठा दिनम उत्सव मनाया गया, जिसके उपलक्ष्य में विशेष इफ्तार का आयोजन किया गया। मंदिर प्रबंधन समिति ने इसके लिए बकायदा विशेष आयोजन कमेटी का गठन किया था। प्रबंधन समिति के सचिव मोहनन नायर ने बताया कि इफ्तार का आयोजन शांति और समरसता का संदेश देने के लिए किया जाता है।

मंदिर प्रबंधन सिमिति ने बताया कि विशेष इफ्तार का आयोजन स्थानीय लोगों की मदद से किया जाता है। मोहनन नायर ने कहा, ‘कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय निवासियों के सहयोग से किया जाता है, फिर चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या राजनीतिक रुझान वाला क्यों न हो। यह मुस्लिम बहुल गांव है। मंदिर प्रबंधन समिति ने सभी को आमंत्रित किया था और हमें 700 से ज्यादा लोगों के इसमें शामिल होने की उम्मीद है।’ मोहनन ने बताया कि ग्रामीणों के अलावा विशेष इफ्तार में ग्राम पंचायत के प्रतिष्ठित लोगों के भी शामिल होने की संभावना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका आयोजन मंदिर में होने वाले उत्सव के हिस्से के तौर किया गया, ऐसे में मांसाहार भोजन नहीं परोसा गया। प्रबंधन समिति के सचिव ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतें अपने एजेंडे को साधने के लिए मंदिर का इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे में इस तरह का आयोजन करना हमलोगों का दायित्व है। आयोजन समिति के प्रमुख और स्थानीय नेता के. मम्मू ने बताया कि मंदिर प्रबंधन समिति हर साल इस तरह का आयोजन करने की योजना बना रही है। उनके अनुसार, पिछले साल भी रमजान के मौके पर मंदिर की ओर से विशेष इफ्तार का आयोजन किया गया था। इसमें 500 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *