सेना की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान ISI को देने वाले जासूस को एटीएस ने किया गिरफ्तार
यूपी एटीएस ने रमेश नाम के एक शख्स को सेना की गोपनीय सूचनाएं लीक करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. रमेश पिथौरागढ का रहने वाला है. उसका भाई सेना में काम करता है. भाई की वजह से वह सेना के दूसरे अधिकारियों के सम्पर्क में आया और वहां से सूचनाएं लेकर पाकिस्तान को लीक करता था.
आईएसआई जासूस रमेश 2015 में पाकिस्तान में भारतीय हाई कमीशन भी जा चुका है. वहां वो एक अधिकारी के साथ घरेलू नौकर की तरह गया था. जिसके बाद वो आईएसआई के सम्पर्क में आया. रमेश से पूछताछ में पता चला है कि वह कर्ज में डूबा हुआ था. उसके सिर पर करीब 9 लाख रुपये का कर्ज था. जिसकी वजह से वह पाकिस्तान के लिये जासूसी करता था.
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई जासूसी की एवज में रमेश को डॉलर्स के रूप में भुगतान करती थी. दरअसल, कुछ वक्त पहले एटीएस ने उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से आफताब नाम के एक संदिग्ध को पकडा था, जिससे पूछताछ में रमेश का नाम सामने आया था.
पुलिस अधिकारियो के मुताबिक रमेश से पूछताछ के दौरान सेना के कुछ और लोगों के बारे मे पता चला है, जिन पर जासूसी करने का शक है. जांच के बाद उन लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.