विराट कोहली का चैलेंज स्‍वीकार घिरे पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी ने भी दे डाली चुनौती

केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोशल साइट पर ऑफिस में पुश-अप्स करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। साथ ही विराट कोहली, ऋतिक रोशन और साइन नेहवाल को ऐसा करने की चुनौती भी दे डाली थी। उनका यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। विराट ने पुश-अप्स करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही चुनौती दे डाली थी। पीएम मोदी ने उनके फिटनेस चैलेंज को स्वीकार कर लिया। अब इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी कूद पड़े हैं। उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी को एक अलग ही चुनौती दे डाली है। राहुल ने ट्वीट किया, ‘प्रिय प्रधानमंत्री, आपने विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार किया, जिसे देखकर बहुत खुशी हुई। मेरी ओर से भी एक चुनौती है: फ्यूल प्राइस को कम कीजिए नहीं तो कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन शुरू करेगी और आपको ऐसा करने पर मजबूर कर देगी। मुझे आपके जवाब का इंतजार रहेगा।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके साथ फ्यूल चैलेंज का हैशटैग भी चला दिया।

राज्यवर्धन राठौड़ ने सोशल साइट पर पुश-अप्स का वीडियो जारी कर कहा कि वह फिट रहने की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेते हैं। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी दिन-रात काम करते हैं और चाहते हैं कि पूरा भारत फिट हो जाए। उन्होंने मनोरंजन और खेल जगत की हस्तियों से पूछा था कि आपका फिटनेस मंत्र क्या है? देखते ही देखते उनका यह वीडियो वायरल हो गया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने केंद्रीय मंत्री का चैलेंज स्वीकार करते हुए व्यायाम का एक वीडियो पोस्ट किया और पीएम मोदी को भी फिटनेस का चैलेंज दे डाला था। नरेंद्र मोदी ने उनकी चुनौती को स्वीकार करते हुए टि्वटर पर ही जवाब दिया था। उन्होंने लिखा था, ‘चुनौती स्वीकार है। विराट मैं जल्द ही फिटनेस चैलेंज का एक वीडियो शेयर करूंगा।’ फिटनेस चैलेंज देखते ही देखते सोशल साइट पर ट्रेंड करने लगा। कई जानीमानी हस्तियों ने व्यायाम का वीडियो बनाकर टि्वटर पर शेयर करने लगे। इस बीच, राहुल गांधी ने डीजल और पेट्रोल की कीमतों लगातार हो रही वृद्धि को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कीमतें कम नहीं करने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *