चेन्नई ODI में MS धोनी ने खोया आपा, रन आउट होने से बचे तो केदार जाधव पर एेसे निकाला गुस्सा
महेंद्र सिंह धोनी को मैदान पर गुस्सा आ जाए, यह बहुत कम ही देखा गया है। लेकिन चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में धोनी साथी खिलाड़ी केदार जाधव को गुस्से भरी नजरों से देखते नजर आए। भारत और अॉस्ट्रेलिया का मैच हमेशा रोमांचक होता है। रविवार को खेले गए मैच में भी एेसा ही हुआ। जब भारत के चार विकेट गिर चुके थे, तो केदार जाधव का साथ देने क्रीज पर एमएस धोनी आए। एेसी परिस्थिति में सबसे काबिल बल्लेबाज माने जाने वाले धोनी पर पारी संभालने और स्कोर को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी थी। धोनी जल्दी जल्दी सिंगल्स लेकर अॉस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर प्रेशर बनाना चाहते थे। लेकिन उस वक्त धोनी आपा खो बैठे, जब वह सिंगल लेना चाहते थे और केदार जाधव इसके लिए तैयार नहीं हुए।
यह घटना मैच के 22वें ओवर में हुई। मार्कस स्टोइनिस ने धोनी को गेंद डाली। उन्होंने उसे कवर्स और पॉइंट की दिशा में खेल दिया और तुरंत रन लेने के लिए दौड़े। इस मैच से डेब्यू कर चुके हिल्टन कार्टराइट ने गेंद पकड़कर स्टंप्स की ओर फेंक दी। उस वक्त धोनी आधी क्रीज तक आ चुके थे, लेकिन जाधव ने उन्हें मना कर दिया। धोनी को तुरंत लौटना पड़ा। कार्टराइट ने जो गेंद फेंकी थी, अगर वह स्टंप्स पर लग जाती तो धोनी का रन आउट होना पक्का था। इस ओवर थ्रो के जरिए धोनी ने सिंगल पूरा किया। लेकिन जब वह दूसरी साइड पहुंचे थे तो उन्होंने केदार जाधव को घूरकर देखा और फिर अपना सिर हिलाया। इससे साफ पता चल रहा था कि धोनी केदार जाधव के रवैये के खुश नहीं थे।
गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या, महेंद्र सिंह धोनी की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले वन डे मैच में अॉस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 26 रनों से मात दे दी। इसी के साथ उसने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी (79) और हार्दिक पांड्या 88) की संकटमोचन पारियों के दम पर सात विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे। लेकिन जैसे ही भारत की पारी खत्म हुई बारिश आ गई। इसके थमने के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ, जिसमें अॉस्ट्रेलिया को 21 ओवरों में 164 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। अॉस्ट्रेलियाई टीम पूरे 21 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी।