नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे को पंजाब सरकार में मिला बड़ा पद, बनाए गए असिस्टेंट एडवोकेट जनरल
कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिंह सिद्धू को पंजाब सरकार में बड़े पद से नवाजा गया है। दरअसल पंजाब सरकार ने अपनी लीगल टीम में नई नियुक्तियां की हैं, जिसके तहत गुरुवार को 3 एडिशनल एडवोकेट जनरल, 14 असिस्टेंट एडवोकेट जनरल और 11 डिप्टी एडवोकेट जनरल बनाए गए हैं। इन्हीं में से एक असिस्टेंट एडवोकेट जनरल के पद पर करण सिंह सिद्धू की नियुक्ति हुई है। बता दें कि पंजाब सरकार के वकीलों की यह नई टीम पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार का पक्ष रखेगी। 29 वर्षीय करण सिंह सिद्धू इससे पहले अपने पिता और मां नवजोत कौर सिद्धू के लिए पंजाब विधानसभा चुनावों में प्रचार करते नजर आए थे।
उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को भी पंजाब वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की चेयरपर्सन नियुक्त किया था। हालांकि अभी तक नवजोत कौर सिद्धू ने ऑफिस ज्वाइन नहीं किया है। बता दें कि हाल ही नवजोत सिंह सिद्धू को सबसे बड़ी राहत मिली थी। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को रोडरेज के चर्चित मामले में बरी कर दिया था। हालांकि पहले पंजाब सरकार ने सिद्धू का विरोध करते हुए उन्हें इस मामले में बरी किए जाने का विरोध किया था।
गौरतलब है कि इससे पहले जब रोडरेज का मामला पंजाब और हरियाणा कोर्ट में था, तब भी पंजाब सरकार ने नवजोत सिंह सिद्धू का विरोध किया था। रोडरेज का यह मामला 27 दिसंबर 1988 का है, जब सिद्धू अपने दोस्त के साथ कार से कहीं जा रहे थे, तभी 65 वर्षीय गुरनाम सिंह के साथ उनका झगड़ा हो गया और मारपीट हो गई। घटना के बाद गुरनाम सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।