मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर राहुल गांधी ने सरकार को इन कामों में दिए A+ ग्रेड
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आज (26 मई को) चार साल पूरे कर लिए हैं। बीजेपी इन चार वर्षों को जहां इसे अद्भुत उपलब्धियों से परिपूर्ण बता रही है, वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस आज के दिन को विश्वासघात दिवस के तौर पर मना रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी चार साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने मोदी सरकार को हरेक कामकाज में फिसड्डी और सिर्फ नारे गढ़ने वाली सरकार का तमगा दिया है। राहुल ने ट्वीट कर कहा, “चार साल का रिपोर्ट कार्ड: कृषि में फेल, विदेश नीति में फेल, ईंधन की कीमतों में फेल और रोजगार सृजन में फेल।”
हालांकि, राहुल गांधी ने ट्वीट में मोदी सरकार को दो कामों के लिए ए प्लस का ग्रेड दिया है। राहुल ने लिखा है, “मोदी सरकार ने नारे गढ़ने, खुद के प्रचार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। योग में बेहद खराब प्रदर्शन किया है।” राहुल ने अपने ट्वीट में कुल सात मुद्दों पर मोदी सरकार के कामकाज की रैंकिंग की है। उन्होंने आरोप लगाया, ”(मोदी) शानदार जुमलेबाज हैं, जटिल मुद्दों को लेकर संघर्ष किया है।” कांग्रेस की तरफ से प्रवक्ता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि चार साल में सिर्फ विश्वासघात किया गया है। कांग्रेस ने इस मौके पर एक वीडियो भी जारी किया है।
4 सालों मे सिर्फ बात ही बात। जनता के साथ विश्वासघात।#VishwasghatDiwas pic.twitter.com/aqIio6Cmpx
— Congress (@INCIndia) May 26, 2018
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा था कि विकास एक जीवंत जन आंदोलन बन गया है और वह लोगों की सेवा करना जारी रखेंगे क्योंकि उनके लिए हमेशा से ‘भारत सबसे पहले’ है। मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा, “2014 में आज के दिन, हमने भारत के परिवर्तन की दिशा में काम करने का अपना सफर शुरू किया था।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लोगों का आभार जताते हुए कहा, “हमारी सरकार में दृढ़ विश्वास रखने के लिए मैं अपने साथी नागरिकों को नमन करता हूं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समर्थन और सहयोग उनकी सरकार के लिए प्रेरणा और ताकत का सबसे बड़ा स्रोत है और वह इसी उत्साह और समर्पण के साथ भारत की जनता की सेवा करना जारी रखेंगे। बता दें कि नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को ही प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।
4 Yr. Report Card
Agriculture: F
Foreign Policy: F
Fuel Prices: F
Job Creation: FSlogan Creation: A+
Self Promotion: A+
Yoga: B-Remarks:
Master communicator; struggles with complex issues; short attention span.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 26, 2018