लंदन में ट्यूमर का इलाज करा रहे इरफ़ान खान से मिलने पहुंचे शूजीत सरकार, कहा- अभी हालात बेहतर है
रीदेवी की आकस्मिक मौत से देश उबरा भी नहीं था कि बॉलीवुड के एक और सितारे ने अपनी गंभीर बीमारी से लोगों को उदास कर दिया था। इंटरनेशनल एक्टर इरफान खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि उनकी सेहत लगातार गिर रही है। ये सुनकर उनके कई फ़ैंस हैरत में थे। इरफान की बीमारी को लेकर कई तरह के कयास लगने शुरू हुए लेकिन आखिरकार पता चला कि वे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इरफान अभी लंदन में अपना इलाज करा रहे हैं और उनके करीबी दोस्त फिल्ममेकर शूजीत सरकार उनसे मिलने पहुंचे हैं। शूजीत ने बताया कि इरफान थोड़ा पॉज़िटिव महसूस कर रहे हैं। शूजीत इससे पहले फ़िल्म पीकू में इरफान के साथ काम कर चुके हैं और वे साल के अंत तक भी इरफान के साथ एक फ़िल्म शूट करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने इरफान और उनकी पत्नी सुतापा से बात करने की कोशिश की ताकि इरफान के हालातों के बारे में पता लगा सकूं। उन्होंने कहा कि वे अपनी ट्रीटमेंट को लेकर सहज हैं और वे अपने इस ट्यूमर को लेकर परेशान होने के बजाए इसे एक विदेशी छुट्टी के तौर पर देख रहे हैं।
शूजीत ने कहा कि वे अगले महीने एक बार फिर इरफान से मिलने जा सकते हैं और उनकी कोशिश होगी कि वे इरफान के साथ प्लान की गई फ़िल्म को साल के अंत तक शूट खत्म कर लें। ये फ़िल्म उधम सिंह के जीवन पर आधारित है जिन्होंने ब्रिटिश सरकार के दमन के बीच एक प्रेरणादायक जीवन जिया था। शूजीत ने कहा कि उधम सिंह के केरेक्टर के लिए हमें एक इंटेंस और बेहतरीन कलाकार की जरूरत है और खास बात ये है कि उन्हें पंजाब के इतिहास की भी काफी जानकारी है। मेरे हिसाब से वो इस किरदार के लिए परफेक्ट रहेंगे। गौरतलब है कि इरफ़ान जिस दौरान अपनी बीमारी के चलते लंदन रवाना हुए, उस समय वे विशाल भारद्वाज की फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस फ़िल्म में इरफान के साथ दीपिका पादुकोण भी काम कर रही हैं।