प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 135 किलोमीटर लंबे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (27 मई) को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। यह 14 लेन वाला देश का पहला हाइवे है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे में 6 लेन का एक्सप्रेसवे और दिल्ली के निजामुद्दीन ब्रिज से यूपी बॉर्डर तक 4+4 सर्विस लेन शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने अपना रोड शो निजामुद्दीन ब्रिज से शुरू किया और करीब 6 किलोमीटर की यात्रा के बाद बागपत के लिए उड़ान भरी। यहां उन्होंने बहु-प्रतीक्षित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) का उद्घाटन किया जिसे 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, 135 किलोमीटर लंबा EPE देश का पहला स्मार्ट और ग्रीन हाइवे है जिसे रिकॉर्ड 500 दिनों में पूरा किया गया है।
दिल्ली में प्रधानमंत्री ने इस प्रोजेक्ट पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। गडकरी ने कहा, ”50,000 वाहनों को, जिन्हें दिल्ली आने की जरूरत नहीं होती थी, अब उन्हें शहर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं है और उन्हें डायवर्ट कर दिया जाएगा। इस वजह से प्रदूषण और यातायात समस्या का महत्वपूर्ण ढंग से सामाधान होगा।” उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे में केवल तय की गई दूरी के आधार पर टोल लिए जाएंगे और वाहनों की बाधा रहित आवाजाही के लिए इलेक्ट्रॉनिक तरीके से टोल वसूला जाएगा।