कैराना समेत 4 लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

Lok Sabha By Election 2018 Live Updates, Assembly By Election 2018 Live Updates: कैराना, पालघर समेत राजनीतिक रूप से अहम माने जाने वाले भंडारा गोंदिया और नागालैंड लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की 10 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश के कैराना उपचुनाव में भाजपा का मुकालबा संयुक्त विपक्ष से है। भाजपा सांसद हुकूम सिंह की मृत्यु हो जाने के चलते इस सीट पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया था। उनकी बेटी मृगांका सिंह उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार हैं। उनका सीधा मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन से है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी तबस्सुम का समर्थन कर रही हैं। महाराष्ट्र में सभी चार बड़ी पार्टियां- कांग्रेस, भाजपा, शिवसेना और राकांपा पूरा दम लगा रही हैं क्योंकि इन उपचुनाव के नतीजों का असर भविष्य में देखने को मिल सकता है।

इसके अलावा पलुस कादेगांव(महाराष्ट्र), नूरपुर (उप्र), जोकीहाट (बिहार), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगानूर (केरल), अंपति (मेघालय), शाहकोट (पंजाब) थराली (उत्तराखंड) और मेहेशतला (पश्चिम बंगाल) विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है। इन उपचुनावों के मतों की गिनती 31 मई को होगी। इसके अलावा कर्नाटक के राजराजेश्वर सीट पर भी मतदान हो रहा है। यहां पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान  अवैध वोटर्स आईडी कार्ड जब्त होने के कारण मतदान रद्द कर दिया गया था।

पालघर में 40.37 फीसदी मतदान

महाराष्ट्र के पालघर में शाम पांच बजे तक 40.37 फीसदी मतदान दर्ज हुआ।

महेशतला में पड़े 70.1 फीसदी मतदान

वहीं पश्चिम बंगाल के महेशतला विधानसभा उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 70.01 फीसदी और पंजाब के शाहकोट विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 69 फीसदी वोट पड़े हैं।

नूरपुर में शाम 5 बजे तक पड़े 57 फीसदी मतदान

नूरपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 57 प्रतिशत मतदान हुआ है।

नसीपी ने भी की ईवीएम खराब होने की शिकायत

एनसीपी नेता प्रफुल पटेल ने कहा, ‘गोंदिया भंडारा में ईवीएम खराब हो रहे हैं। यूरोप के कई देशों में ईवीएम से चुनाव नहीं होते हैं, वहां आज भी बैलेट पेपर से चुनाव होते हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुझे कॉल करके बताया कि कैराना में 300 ईवीएम काम नहीं कर रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *