कैराना उपचुनाव: विपक्ष ने ईवीएम पर सवाल उठाए, प्रत्याशी बोलीं- छेड़छाड़ कर रही बीजेपी
सोमवार (28 मई) को उत्तर प्रदेश के कैराना, महाराष्ट्र के पालघर, भंडारा गोंदिया और नालालैंड लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव किया जा रहा है। सोमवार को चार लोकसभा सीटों समेत 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव किया जा रहा है। कई हिस्सों से ईवीएम और वीवीपैट के खराब होने की खबरें आ रही हैं। कई जगहों पर इन्हें मॉक पोल के दौरान बदला गया है तो कहीं मतदान के दौरान भी इन्हें बदला गया है।
कई हिस्सों से ईवीएम के खराब होने की खबरें आने के बाद विपक्ष ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है और छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया है। कैराना लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) की प्रत्याशी तबस्सुम हसन को प्रत्याशी बनाया है। तब्बसुम ने वोट डालने के बाद कहा कि मशीनों से हर जगह छेड़छाड़ की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘हर जगह मशीनों से छेड़छाड़ की जा रही है। मुस्लिम और दलित के वर्चस्व वाले इलाकों से खराब मशीनें नहीं हटाई गई हैं। बीजेपी सोचती है कि ऐसा करके वे चुनाव जीत सकते हैं, तो मैं बता दूं कि ऐसा नहीं होगा।’
There are reports that in #Noorpur 140 EVMs are faulty, which is because they’ve been tampered, there are similar reports from #Kairana. They (BJP) want to avenge defeat in Phulpur & Gorakhpur, which is why they want to defeat us at any cost : Rajendra Chaudhary, Samajwadi Party pic.twitter.com/0FqfZEG8vl
— ANI UP (@ANINewsUP) May 28, 2018
Tabassum Hasan, Rashtriya Lok Dal (RLD) candidate for #Kairana Lok Sabha by-poll, casts her vote; says, ‘machines are being tampered everywhere, faulty machines haven’t been replaced in Muslim&Dalit dominated areas. They (BJP) think they can win polls like this.That won’t happen’ pic.twitter.com/1jyBDTmtKZ
— ANI UP (@ANINewsUP) May 28, 2018
इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में शिकायत भी की है। तबस्सुम ने आयोग को लिखित में शिकायत कर कहा, ‘दिनांक 28 मई 2018 को हो रहे चुनाव में अधिकांश बूथों पर ईवीएम मशीन और वीवीपैट मशीनों के खराब होने की शिकायत प्राप्त हो रही है। निरंतर शिकायत दर्ज की जा रही है, लेकिन निवारण नहीं हो रहा है। जानबूझकर मतदाताओं को मताधिकार से वंचित किया जा रहा है।’ इसके साथ ही उन्होंने मशीनों को तत्काल ठीक करने की मांग भी की। तबस्सुम ने कहा, ‘मुझे लगातार शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने यह उम्मीद नहीं की होगी कि रमजान के दौरान भी कई लोग बाहर आएंगे और वोट देंगे। उनकी रणनीति थी कि मतदान का आयोजन रमजान के दौरान किया जाए ताकि ज्यादा लोग वोट देने न आएं।’ अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर चुनाव आयोग से इस मामले पर जल्द ध्यान देने की अपील की है।
BIG BRK: Joint SP-RLD candidate Tabassum Hassan approaches Election Commission with a detailed complaint of more than 99 malfunctioned EVMs in #Kairana byat one go. Booths include those at Kairana, Shamli, Gangoh, Gannabhawan among others @timesofindia pic.twitter.com/3NremakzEC
— Rohan Dua (@rohanduaTOI) May 28, 2018
शामली, कैराना, गंगोह, नकुड, थानाभवन और नूरपुर के लगभग 175 पोलिंग बूथों से EVM-VVPAT मशीन के ख़राब होने की शिकायत तुरंत सुनी जाए. pic.twitter.com/PKeofl6VX6
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 28, 2018
इसके अलावा समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि उन्हें पता चला है कि नूरपुर में करीब 140 ईवीएम खराब निकले हैं और ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि इन मशीनों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा, ‘ऐसी ही रिपोर्ट कैराना से भी मिली है। बीजेपी फूलपुर और गोरखपुर चुनाव का बदला लेना चाहती है, इसलिए वह किसी भी कीमत पर हमें हराना चाहते