पब्लिक पर भारी VIP: 3 जवान कर रहे एक वीआईपी की सुरक्षा, जबकि 663 आम लोगों पर एक
देश में वीआईपी कल्चर आज भी आम लोगों पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं। हालांकि, देश के नेता वीआईपी कल्चर खत्म करने का वादा करते हैं, लेकिन असलियत कुछ और ही है। सामने आए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के करीब 20 हजार वीआईपी लोगों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक के लिए 3 पुलिसकर्मी तैनात हैं। जबकि आम लोगों के लिए तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या बहुत कम है। ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डवलपमेंट के आंकडों के मुताबिक पूरे देश में 19.26 लाख पुलिस अधिकारी हैं, जिनमें से 56,944 पुलिसकर्मियों को 29 राज्यों और छह केंद्र शासित प्रदेशों के 20,828 वीआईपी लोगों की सुरक्षा में तैनात किया गया है।
आंकड़ों के मुताबिक देश में एक वीआईपी की सुरक्षा में 2.73 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं अगर सामान्य लोगों की बात की जाए तो 663 नागरिकों पर एक पुलिसकर्मी है। लक्षद्वीप ऐसा राज्य या केंद्र शासित प्रदेश है, जहां पर किसी को भी समर्पित पुलिस सुरक्षा नहीं दी गई है। इन आंकड़ों के मुताबिक उत्तर और पूर्वी भारत में वीआईपी कल्चर ज्यादा हावी है।
बिहार में प्रति नागरिक पुलिसकर्मियों की संख्या बहुत कम है। लेकिन बिहार के 3200 वीआईपी की सुरक्षा में 6248 पुलिसकर्मी तैनात हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 2207 वीआईपी लोगों की 4233 पुलिसकर्मी सुरक्षा कर रहे हैं। बंगाल के बाद नंबर आता है, जम्मू कश्मीर का, जहां 2075 वीआईपी लोगों को 4499 पुलिसकर्मी सुरक्षा दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी यह आंकड़ा कम नहीं है। यूपी में 1901 वीआईपी लोगों की सुरक्षा में 4681 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पंजाब में 1852 वीआईपी लोगों की 5315 पुलिसकर्मी सुरक्षा कर रहे हैं। दिल्ली में वीआईपी लोगों की संख्या कम है, लेकिन इनकी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों की संख्या बहुत ज्यादा है। यहां 489 वीआईपी लोगों को 7420 पुलिसकर्मी सुरक्षा दे रहे हैं।
उत्तर और पूर्वी भारत के अलावा देखा जाए तो दक्षिणी राज्यों में वीआईपी लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या बहुत कम है। महाराष्ट्र में केवल 74 वीआईपी लोगों की सुरक्षा में 961 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं केरल में 57 वीआईपी लोगों की सुरक्षा में 214 पुलिसकर्मी तैनात हैं।