सांसद बनने के लिए जोर लगाएंगे अखिलेश यादव, बोले- 2019 में लड़ूंगा चुनाव

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब सांसद बनने के लिए जोर आजमाइश करेंगे। उन्होंने कहा है कि साल 2019 में होने वाला लोकसभा चुनाव वह लड़ेंगे। सपा नेता ने इसके अलावा नरेंद्र मोदी की सरकार को कई मसलों को लेकर घेरा। मंगलवार (29 मई) को वह लखनऊ स्थित 19 विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।

उन्होंने कैराना और नूरपुर में मतदान के दौरान वीवीपैट और ईवीएम के खराब होने को लेकर आई शिकायतों के बारे में वह बोले, “आम लोगों का मशीनों से टूटा है। कैराना और नूरपुर में कल जो हुआ, उससे लोकतंत्र को खतरा पहुंचा है। हमारी मांग है कि बैलट पेपर से चुनाव हों। यह भी बात सामने आई कि यह उनकी (बीजेपी) नीति है, ताकि वह चुनाव प्रभावित कर जीत सकें।”

अखिलेश आगे कर्जमाफी को लेकर केंद्र सरकार पर बरसे। कहा, “कर्जमाफी ने गन्ना किसानों को बेहद निराश किया है। किसान आत्महत्याएं करने पर मजबूर हैं, मगर सरकार धोखे पर धोखा दे रही है।” बकौल यूपी के पूर्व सीएम, “केंद्र सरकार वादे करती है, मगर उन पर खरी नहीं उतरती है।” यही नहीं, सरकारी बंगले को लेकर किए गए सवाल पर अखिलेश बोले, “हम घर खाली करने के लिए राजी हैं। लेकिन हमें बस समय चाहिए। नेता जी या हमारे पास लखनऊ में कोई घर नहीं है।”

फिटनेस चैलेंज का जिक्र छेड़ा गया तो उन्होंने कहा, “हमारा एक ही चैलेंज हो सकता है कि हम से ज्यादा साइकिल चला कर दिखा दो। अगर नहीं मानते तो अभी तय कर लो। ईवीएम बंद हो जाएगी, लेकिन साइकिल चलेगी। मैं किसी को चैलेंज नहीं दूंगा पर सबसे कहूंगा कि सब साइकिल चलाएं। डीजल-पेट्रोल की हालत देश देख रहा है। आखिर में साइकिल ही चलानी पड़ेगी।” लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस सवाल का जवाब भी उन्होंने दिया। कहा, “यह हमारी पार्टी तय करेगी। लेकिन मैं लोकसभा चुनाव जरूर लड़ूंगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *