केजरीवाल सरकार के मंत्री के यहां सीबीआई का छापा, सिसोदिया बोले- सोफे के नीचे से निकलेंगी दो शर्ट
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सतेंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बुधवार (30 मई) की सुबह केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एक टीम ने स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर छापेमारी की। दिल्ली के मंत्री सतेंद्र जैन ने खुद ट्वीट कर इस छापेमारी के बारे में जानकारी दी है। सतेंद्र जैन ने लिखा कि ‘पीडब्ल्यूडी विभाग में क्रिएटिव लोगों को नियुक्त करने के लिए सीबीआई ने मेरे घर पर छापेमारी की है। अलग-अलग परियोजनाओं के लिए प्रोफेशनल्स की नियुक्ति की गई थी, लेकिन अब सभी को सीबीआई ने जबरदस्ती जाने को कह दिया है। इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्री के घर सीबीआई छापेमारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आखिर पीएम मोदी चाहते क्या हैं? आपको बता दें कि इससे पहले भी मंत्री सतेंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं और इस मामले में सीबीआई ने उनपर प्राथमिकी भी दर्ज की थी।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस सीबीआई रेड से कुछ निकलना नहीं है। हो सकता है सतेंद्र जैन की दो शर्ट खो गई है वो निकल जाए किसी सोफे के नीचे से। उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी अस्पतालों की स्थिति ठीक कर रही है और निजी अस्पतालों की लूट पर लगाम लगा रही है, इसलिए काम से ध्यान हटाने के लिए सीबीआई की छापेमारी करवाई जा रही है।
इससे पहले मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा की ‘नीति आयोग की रिपोर्ट में दिल्ली सरकार के इस ‘क्रिएटिव टीम मॉडल’ से सीखने की बात कही गई है। प्राइवेट अस्पतालों की मुनाफाखोरी के खिलाफ सत्येंद्र जैन की सख्त नीतियां जब जनता में चर्चा में हैं तो सीबीआई रेड करा दो। इन लॉबियों से आम आदमी पार्टी नही डरने वाली’।