राहुल गांधी ने विदेश से कि‍या ट्वीट- डियर पीएम, मेरी चुनौती का ये जवाब सही नहीं

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 1 पैसे की कमी पर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। राहुल मां सोनिया गांधी की सालाना मेडिकल चेक-अप के लिए अमेरिका गए हुए हैं। इसके बावजूद वह पेट्रोलियम उत्‍पादों में महज 1 पैसे की कटौती पर टिप्‍पणी करना नहीं भूले। राहुल ने ट्वीट किया, ‘आपने (पीएम मोदी) आज (30 मई) पेट्रोल और डीजल के दाम में एक पैसे की कमी की। 1 पैसा!?? यदि यह आपके मजाक करने का आइडिया है तो यह बहुत ही बचकाना और अनुचित है। मैंने पिछले सप्‍ताह फ्यूल चैलेंज को लेकर जो आपको चुनौती दी थी, यह उसका सही जवाब नहीं है।’ दरअसल, 24 मई को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही‍ फिटनेस चैलेंज दे डाला था। पीएम मोदी ने इसे स्‍वीकार भी कर लिया था। कांग्रेस अध्‍यक्ष ने इस पर तीखी टिप्‍पणी की थी। राहुल ने ‘फ्यूल चैलेंज हैशटैग’ के साथ ट्वीट किया था, ‘यह जानकर अच्‍छा लगा कि आपने (पीएम मोदी) विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को स्‍वीकार किया। मेरी तरफ से भी आपके के लिए एक चैलेंज है: फ्यूल प्राइस को कम कीजिए नहीं तो कांग्रेस राष्‍ट्रव्‍यापी विरोध-प्रदर्शन कर आपको ऐसा करने के लिए मजबूर कर देगी। मुझे आपके जवाब का इंतजार रहेगा।’

 

 

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि के बाद बुधवार (30 मई) को पेट्रोलियम उत्‍पादों के दाम में 1 पैसे की कटौती की गई। वहीं, पिछले कुछ दिनों से कीमतों के रुख में लगातार तेजी के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 रुपये से ज्‍यादा की वृद्धि हो चुकी है। सरकार लगातार अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतें बढ़ने का हवाला दे रही है। पिछले दिनों रूस और सऊदी अरब ने कच्‍चे तेल की आपूर्ति सुचारू करने का आश्‍वासन दिया था, जिसके बाद पेट्रोलियम उत्‍पादों की कीमत में कुछ कमी आई थी। मलूम हो कि भारत ने वैश्वि‍क अर्थव्‍यवस्‍था के साथ तारतम्‍य बिठाने की कवायद के तहत पेट्रोल और डीजल की कीमत को अंतरराष्‍ट्रीय बाजार से जोड़ दिया है। ऐसे में वैश्विक बाजार में गिरावट या तेजी आने से भारत में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रभावित होती हैं। पिछले कुछ दिनों में कच्‍चे तेल के दाम बढ़े हैं, जिससे भारतीय उपभोक्‍ता को भी जेब ज्‍यादा ढीली करनी पड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *