अमेरिका के एक घर में घुसता हुआ 7 फुट का घड़ियाल हुआ कैमरे में क़ैद, देखने वाले काँप उठे
अमेरिका के एक घर में 7 फुट लंब घड़ियाल देखा गया है. वह घर में घुसने की कोशिश कर रहा था. लोगों का कहना था कि इतना बड़ा घड़ियाल कभी नहीं देखा था. लोगों ने बताया कि यह इतना विशालकाय था कि देखकर दिल कांप गया और हाथ-पैर सुन्न पड़ गये. यह घड़ियाल अमेरिका के साउथ कैर्लोनिया में देखा गया है.
यह घड़ियाल घर के पीछे बने लकड़ी के बने बाड़े पर चढ़ने की कोशिश रहा था. दूर से खींची गई तस्वीर इतनी भयानक है कि कमजोर दिल वाले देख भी नहीं सकते हैं.
इस तस्वीर को शारी सीबक ने अपने फेसबुक पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, ‘मैंने कभी इतने बड़े घड़ियाल को बाड़े को फांदने को कोशिश कर रहा हो. इस घड़ियाल ने काफी देर तक आसपास चक्कर भी लगाया है. उन्होंने बताया कि जब वह इसकी तस्वीर ले रही थीं तो वह अचनाक से उस बाड़े में चढ़ गया. हालांकि बाद में इसे वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है.