बिहार सरकार द्वारा संचालित बालिका गृह में शरण लेने वाली लड़कियों का हो रहा था यौन शोषण, केस दर्ज
बिहार के मुजफ्फरपुर में सरकार द्वारा संचालित बालिका गृह में शरण लेने वाली लड़कियों के यौन शोषण का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. मामला सामने आने के बाद स्थानीय महिला थाने में फिर दर्ज कराई गई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा गया है कि इस बालिका सुधार गृह से नेताओं और अधिकारियों के यहां लड़कियों की सप्लाई की जाती थी.
मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (तिस्स) की एक टीम ने राज्य के सभी बालिका गृहों का सोशल ऑडिट किया था. टीम ने 26 मई को अपनी रिपोर्ट बिहार सरकार और मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन को भेजी, जिसमें लड़कियों के यौन शोषण का खुलासा किया गया है.
रिपोर्ट में टीम ने स्वयंसेवी संस्था ‘सेवा संस्थान संकल्प एवं विकास समिति ‘ के खिलाफ तत्काल कानूनी प्रक्रिया शुरू करने और गहन छानबीन के साथ कार्रवाई करने की भी सिफारिश की है. इस खुलासे के बाद जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला प्रकाश में आने के बाद सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक दिवेश कुमार वर्मा ने महिला थाने में बालिका गृह का संचालन कर रही स्वसंसेवी संस्था ‘सेवा संस्थान संकल्प विकास समिति’ के खिलाफ फिर दर्ज कराई है, जिसमें साजिश रचकर यौन शोषण करने का आारोप लगाया गया है.
मुजफ्फरपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने भी बताया कि एक ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. साथ ही कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.
वहीं जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पटना स्थित समाज कल्याण विभाग के निदेशक के निर्देश पर मुजफ्फरपुर की बाल संरक्षण इकाई ने बालिका गृह से सभी 44 लड़कियों को पटना और अन्य जिलों में स्थित बालिका सुधार गृहों में स्थानांतरित कर दिया है.