वाट्सऐप से भी ज्यादा किम्भो ऐप को स्वीकार करेंगे लोग : रामदेव
तेल, साबुन, टूथपेस्ट और सौन्दर्य प्रसाधन के क्षेत्र में उतरने के बाद पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव ने वाट्सऐप के मुकाबले किम्भो ऐप को मैदान में उतारा है। बाबा रामदेव ने नारा दिया है, किम्भो को करें स्वीकार-वाट्सअप का करें पूर्ण बहिष्कार। किम्भो ऐप को डाउनलोड करने के लिए डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट किम्भो डॉट कॉम का पता दिया है। स्वामी रामदेव का कहना है कि किम्भो एप अभी परीक्षण के दौर में है। इसकी विधिवत शुरूआत अभी होनी बाकी है। जब इस ऐप के परीक्षण का काम पूरा हो जाएगा, तब हम इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि वाट्सऐप से भी ज्यादा लोग किम्भो ऐप को स्वीकार करेंगे। वे बताते हैं कि किम् का अर्थ होता है-क्या और भो का अर्थ होता है-संबोधन। यह आपस में संवाद करने के लिए यह एक शब्द होता है किम्भो, जो संस्कृत का शब्द है।
स्वामी रामदेव कहते हैं कि पतंजलि क्योंकि संस्कृत, संस्कृति और भारतीयता को प्रोत्साहन देती है, इसलिए हमने किम्भो ऐप नाम रखा है। अब पूरी दुनिया में किम्भो ऐप अपना डंका बजाएगा। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल और पतंजलि ने समृद्धि कार्ड को संयुक्त रूप से जारी किया है। भविष्य में सूचना प्रौद्योगिकी की दुनिया के बाजार में अत्यधिक संभावनाओं को देखते हुए पतंजलि कम्युनिकेशन नाम की कंपनी का गठन भी किया है। इसी को देखते हुए पतंजलि ने पहले बीएसएनएल के साथ स्वदेशी सिम के लिए करार किया और अब खुद का वाट्सअप की तर्ज पर काम करने वाला स्वदेशी किम्भो ऐप तैयार कर दिया। व्हाट्सअप की तरह ही किम्भो ऐप में मैसेज करने, चेट करने, फोटो और वीडियो शेयर करने, वीडियो और ऑडियो कॉल करने जैसे कई अहम फीचर्स दिए गए है। पतंजलि का दावा है कि किम्भो ऐप पूरी तरह से सुरक्षित होगा। इसको प्रयोग करने वाले चाहें तो किसी को भी ब्लॉक कर सकते हैं। इस ऐप को प्रयोग करने वाले अपनी मनपसंद थीम और वालपेपर का भी प्रयोग कर सकेंगे।
किम्भो ऐप के अलावा पतंजलि ने बीएसएनएल के साथ जिस सिम और समृद्धि कार्ड का करार किया है, उस सिम में उपभोक्ताओं के लिए कई आकर्षक योजनाएं शामिल है। जिनमें पतंजलि के उत्पादों पर समृद्धि का इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को दस फीसद तक छूट मिलेगी, इसके साथ ही पांच लाख का दुर्घटना बीमा और ढाई लाख का विकलांगता बीमा मुफ्त मिलेगा। इस योजना के तहत बीएसएनएल के प्रतिमाह 144 रुपए के न्यूनतम शुल्क पर सभी नेटवर्क पर असीमित मुफ्त कॉल, रोजाना 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस के साथ मुफ्त रोमिंग की सुविधा मिलेगी।