वीडियो में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को गालियां देते दिखी एक्ट्रेस, हुई गिरफ्तार

चेन्नई पुलिस की साइबर क्राइम विंग ने शनिवार को एक तमिल अभिनेत्री को गिरफ्तार किया है। दरअसल अभिनेत्री की गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर चल रहे एक वीडियो के आधार पर की गई है, जिसमें तमिल अभिनेत्री तमिलनाडु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन को गालियां देती दिखाई दे रही है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तमिल अभिनेत्री सूर्या देवी (24 वर्ष) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को इसलिए गालियां दे रही है क्योंकि भाजपा अध्यक्ष ने हाल ही में तूतीकोरिन में पुलिस फायरिंग में 13 लोगों की मौत के मुद्दे पर पुलिस की कारवाई का समर्थन किया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूर्या देवी को चेन्नई के वादापलानी से गिरफ्तार किया गया है। चेन्नई की साइबर क्राइम विंग ने सूर्या देवी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 (बी) (सार्वजनिक स्थान पर आपत्तिजनक बयानबाजी करना), 153 (जानबूझकर किसी व्यक्ति को उकसाना) और 504 (किसी व्यक्ति की बेइज्जती करना और शांति भंग करने की कोशिश करना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तमिल अभिनेत्री के खिलाफ यह केस हिंदूवादी संगठन हिंदू मक्कल कटची के नेता एन.आनंद की शिकायत पर दर्ज किया है। फिलहाल अभिनेत्री को गिरफ्तार कर पुझल सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि वह (सूर्या देवी) तमिल फिल्मों में छोटे रोल में दिखाई देती हैं और चेन्नई में अकेली रहती है। पुलिस के अनुसार, अभिनेत्री ने यह वीडियो गुस्से में सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि अभिनेत्री किसी राजनैतिक पार्टी से नहीं जुड़ी है। बता दें कि बीते दिनों तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वेदांता समूह के स्टरलाइट कॉपर प्लांट के विरोध में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए थे। 22 मई को स्थानीय लोगों के इस विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रुप ले लिया था, जिसके बाद पुलिस की कारवाई में 13 लोगों की जान चली गई थी और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे। दरअसल कॉपर प्लांट से होने वाले प्रदूषण के चलते लोग इसका विरोध कर रहे थे। गौरतलब है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तूतीकोरिन के इस प्लांट का लाइसेंस पहले ही रोक दिया था और प्लांट बंद पड़ा था। आगामी 6 जून को इस प्लांट को लेकर सुनवाई होनी थी। इसके बावजूद 22 मई को लोगों ने हिंसक प्रदर्शन कर दिया, जिससे कई सवाल खड़े हो गए थे। फिलहाल लोगों के विरोध को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने इस प्लांट को बंद करने का आदेश दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *