Video: देखें श्रीनगर में आतंकियों द्वारा सीआरपीएफ की गाड़ी पर कैसे फेंका जा रहा ग्रेनेड
केंद्र सरकार ने रमजान के पवित्र महीने में कश्मीर घाटी में संयम बरतने की घोषणा की थी। इसके बावजूद आतंकियों और पत्थरबाजों पर इसका कोई ज्यादा असर नहीं पड़ा है। आतंकी पहले की तरह ही अपनी करतूत जारी रखे हुए हैं। घाटी से अब एक चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आतंकी अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला करते दिख रहे हैं। यह हमला श्रीनगर के बादशाह पुल पर 2 जून को किया गया था। ग्रेनेड हमले के वक्त सीआरपीएफ के जवान गश्ती पर थे। आतंकियों के हमले के समय आम दिनों की तरह वाहन गुजर रहे रहे थे। वीडियो फुटेज में आतंकियों की इस कारस्तानी से ज्यादा नुकसान न होने की बात सामने आई है। ग्रेनेड पुल के समीप स्थित एक इमारत के समीप जाकर फटा था। पिछले कुछ दिनों में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले की वारदात बढ़ गई है। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने रमजान के पवित्र महीने में एकतरफा संयम बरतने की घोषणा की थी, लेकिन सरकार के इस कदम का घाटी में सक्रिय अलगाववादियों और आतंकियों पर खास असर नहीं पड़ा है।
#WATCH Grenade lobbed at a CRPF patrol vehicle at Badshah Bridge in Srinagar on 2nd June (Source- CCTV footage) pic.twitter.com/EPlasS7NC2
— ANI (@ANI) June 4, 2018
श्रीनगर में लगातार हिंसक घटनाएं हो रही हैं। शहर के नौहट्टा इलाके में पत्थरबाजों ने सीआरपीएफ की एक जीप को चारों तरफ से घेर कर हमला कर दिया था। ड्राइवर किसी तरह पत्थरबाजों के चंगुल से छूटकर भागने में कामयाब रहा था। हालांकि, इस दौरान तीन पत्थरबाज गाड़ी के नीचे आकर बुरी तरह घायल हो गए थे। बाद में एक की मौत हो गई थी। ड्राइवर सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी को छोड़ कर वापस आ रहा था। उसी वक्त वह हिंसक प्रदर्शनकारियों चपेट में आ गया था। मीडिया में ऐसी भी खबरें आई थीं कि गाड़ी के नीचे एक व्यक्ति के आने से भीड़ ने वाहन को घेर कर पत्थर बरसानी शुरू कर दी थी। उग्र प्रदर्शनकारी ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकालने की कोशिश भी कर रहे थे। नौहट्टा की घटना ऐसे वक्त सामने आई थी, जब कुछ दिन पहले ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने घाटी का दौरा किया था। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, जैश-ए मोहम्मद के कई आतंकी घाटी में घुस आए हैं। इन आतंकियों का मंसूबा केंद्र सरकार के एकतरफा सीजफायर की घोषणा को नाकाम करना बताया जा रहा है। वीडियो फुटेज में साफ-साफ दिख रहा कि सीआरपीएफ की गाड़ी भीड़ से घिरी हुई है और भीड़ गाड़ी में घुसने की कोशिश कर रही थी। एक और वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि गाड़ी प्रदर्शनकारियों के बीच से निकलने की कोशिश कर रही है और पत्थर और ईंटों से भीड़ काफी नजदीक से गाड़ी पर हमला कर रही है।