उप चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार योगी से मिले अमित शाह, पूछे हार के कारण!

हाल ही में हुए उप चुनाव में बीजेपी को लगे तगड़े झटके के बाद पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। बैठक को लेकर पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस मुलाकात में बीजेपी अध्यक्ष ने योगी से उपचुनाव में हार के कारणों के बारे में पूछा है। बता दें कि उप चुनावों में बीजेपी को यूपी के कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट गंवानी पड़ी। कैराना में बीजेपी प्रत्याशी को संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। बीजेपी की इस हार की वजह से एकजुट विपक्ष के हौसले बुलंद हैं और वे 2019 आम चुनाव में बीजेपी के विजय रथ को रोकने की रणनीति में जुट गए हैं।

आदित्यनाथ और अमित शाह की बैठक ऐसे वक्त में हुई है, जब पार्टी के अंदर से भी अंसतोष की आवाजें उठने लगी हैं। कुछ विधायकों और सांसदों ने भी योगी आदित्यनाथ पर सवाल उठाए हैं। हालांकि, सूत्रों का यह भी कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व सीएम के खिलाफ नहीं है। उनको लगता है कि आवाज उठाने वाले नेता मंत्री पद पाने के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि सूबे के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सीएम आदित्यनाथ के खिलाफ खुलेआम मोर्चा खोला हुआ है। सोमवार को उन्होंने कहा कि उप चुनाव में मिली हार लोगों के गुस्से का नतीजा है क्योंकि बीजेपी ने केशव प्रसाद मौर्य की जगह योगी आदित्यनाथ को सीएम बना दिया। इस वक्त मौर्य राज्य के डिप्टी सीएम हैं। राजभर ने कहा कि बीजेपी ने मौर्य को चेहरा बनाकर यूपी विधानसभा चुनाव लड़ा। मंत्री के मुताबिक, पिछड़ी जाति के लोगों ने इस उम्मीद में बीजेपी को समर्थन दिया कि मौर्य मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे।

बता दें कि 2014 आम चुनाव में बीजेपी को यूपी में धमाकेदार जीत मिली थी। पार्टी ने यहां 80 में से 71 सीटें जीती थीं। समर्थक पार्टियों को मिला दें तो कुल 73 सीटों पर बीजेपी का कब्जा था। हालांकि, पिछले दो उप चुनावों में मिली हार की वजह से यह संख्याबल कम होता गया। कैराना और नूरपुर में मिली हालिया हार के अलावा, बीजेपी को कुछ वक्त पहले गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा था। ये दोनों सीटें सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीटें छोड़ने की वजह से खाली हुई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *