मायावती के साथ कैसे बिठाएंगे सीटों के बंटवारे पर तालमेल? अखिलेश यादव ने दिया यह जवाब
‘बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ सीटों के बंटवारे पर तालमेल कैसे बिठाएंगे?’ इस सवाल पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। दोनों ही पार्टियां सही समय आने पर इस मसले को लेकर बात करेंगी। अखिलेश की यह टिप्पणी तब आई है, जब बसपा सुप्रीमो मायावती के 80 में से 40 सीटें मांगने से जुड़ी खबरें आ रही हैं।
मंगलवार (पांच जून) को यूपी के पूर्व सीएम ने एक इंटरव्यू में बताया, “कितनी सीटें दी जानी हैं, यह फैसला बातचीत शुरू होने के बाद ही किया जाएगा। हम इस बारे में सही समय पर चर्चा करेंगे। सीटों के बंटवारे को लेकर जो कुछ भी रिपोर्टिंग हो रही है, वह अखबारों में की जा रही है। उसका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है।”
बातचीत के दौरान अखिलेश आगे बोले, “हम समाजवादी हैं, जिनका दिल बहुत बड़ा होता है।” उनके अनुसार, अगले साल लोकसभा चुनाव में विपक्ष एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का सामना करेगा। बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति को मात दी जाएगी। हाल ही में इसका उदाहरण कैराना के उपचुनाव में देखने को मिला था। पार्टी ने वहां आग लगाई, जिसे मतदाताओं ने वोट देकर बुझा दिया।
याद दिला दें कि मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश ने पुरानी कड़वाहट को भुलाते हुए बीते मार्च में बसपा के साथ 23 साल बाद गठबंधन किया था। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर में तब लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे। दोनों ही दल इसके अलावा विधान परिषद चुनाव में एक साथ आ गए थे।
आगे सपा-बसपा की नजदीकियां बेंगलुरू में आयोजित कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में देखने को मिली थीं। बुआ-बबुआ तब एक मंच पर पहली बार साथ नजर आए थे। बकौल सपा नेता, “आम चुनाव समय से पहले होंगे। वह कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ हो सकते हैं। ऐसे में आम चुनाव बेहद अहम होंगे।”