बैलगाड़ी में सवार होकर कांग्रेसी नेताओं ने रोड पर निकाली रैली, बीजेपी सरकार पर बोला हमला

पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि के विरोध में कांग्रेस द्वारा प्रदेश मुख्यालय से मुख्यमंत्री निवास तक बैलगाड़ी यात्रा निकालते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां भोपाल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज आमजन एवं इस देश के माथे पर ये (केन्द्र सरकार के लोग) कलंक लगा रहे हैं, एक पैसा पेट्रोल और डीजल का दाम कम करके। मैं तो इन्हें नाम दूंगा कि ये तो एक पैसे वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि आज हम पेट्रोल एवं डीजल के दाम की वृद्धि के विरोध में बैलगाड़ी यात्रा कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि जो स्थिति देश के अंदर उत्पन्न हुई है, देश की जनता को भी उसका पता चले। (Photo- PTI)
सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बैलगाड़ी यात्रा की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा..पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते भावों के विरोध में आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ व हजारों कार्यकर्ताओं के बीच बैलगाड़ी की सवारी कर सरकार को आइना दिखाया। #TelLootBySuitBoot #शिवराज_टैक्स_लूट। (Photo- Jyotiraditya Scindia Twitter)

इस दौरान कांग्रेस समर्थकों ने उनका फूलमाला से स्वागत किया। (Photo- Jyotiraditya Scindia Twitter)
-
बैलगाड़ी यात्रा के दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा जब चार साल पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार के समय 120 डालर प्रति बैरल अंतरराष्ट्रीय जगत में तेल का दाम होता था, तब देश में 60 रूपये प्रति लीटर डीजल का दाम होता था और 65 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल का दाम होता था। उन्होंने कहा कि आज तेल का अंतरराष्ट्रीय दाम 120 डालर प्रति बैरल से घटकर 75 डालर प्रति बैरल आ गया है, लेकिन फिर भी देश में पेट्रोल 82 रूपये प्रति लीटर और डीजल 70 से 75 रूपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।(Photo- Jyotiraditya Scindia Twitter)सिंधिया की इस रैली में भारी जनसैलाब देखने को मिला। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया, ‘‘ये किसानों का पैसा, आप और हमारे जैसे आम जनों का पैसा सींच-सींच कर अपनी जेब में डाल रहे हैं।’ मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा, ‘‘सबसे ज्यादा वैट आज मध्य प्रदेश की जनता पर है। 28 प्रतिशत वैट पेट्रोल पर और 22 प्रतिशत डीजल पर। इस वैट से 600 करोड़ रूपये प्रति माह मध्य प्रदेश सरकार कमाई कर रही है, जो 7,000 करोड़ प्रति वर्ष होता है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर केन्द्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं कर रही, तो प्रदेश की शिवराज सरकार अपना वैट कम क्यों नहीं करती, ताकि आम जन को राहत मिल पाये।’ इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ नेता कमलनाथ भी मौजूद रहे। (Photo- PTI)