AAP नेताओं की आपसी बातचीत का ऑडियो लीक, पार्टी करेगी जांच

अक्सर ही चर्चा में रहने वाली आम आदमी पार्टी एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है। इस बार पार्टी आप नेताओं की आपसी बातचीत का ऑडियो लीक होने की वजह से खबरों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में एक ऑडियो टेप लीक हुआ है, जिसमें पंजाब विधानसभा में विरोधी पक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा के खिलाफ पार्टी के ही दो अन्य नेता बातें करते सुनाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर आप नेता गैरी बिरिंग और सुमित यादव के बीच हुई बातचीत का यह टेप काफी वायरल हो रहा है।

ऑडियो क्लिप में बिरिंग और यादव आप की पंजाब यूनिट में खैहरा की भूमिका को लेकर चर्चा कर रहे हैं। दोनों नेता आप की पंजाब यूनिट में मची उथल-पूथल में खैहरा के रोल और आप विधायकों द्वारा मिल रहे समर्थन के बारे में बातें कर रहे हैं। इसके अलावा दोनों नेता पंजाब में खैहरा के कद को कम करने की जरूरत पर भी बातें करते सुनाई दे रहे हैं।

हालांकि बिरिंग द्वारा ऑडियो टेप में सुनाई दे रही बातचीत में शामिल होने से इनकार कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘ऑडियो टेप में जो आवाज सुनाई दे रही है वह मेरी नहीं है।’ वहीं यादव ने इस टेप को लेकर कहा है कि यह बातचीत करीब डेढ़ महीने पुरानी है। उन्होंने कहा, ‘ऑडियो में सुनाई दे रही दो आवाजों में से एक मेरी है। सच्चाई जानने के लिए हमारे आवाजों के सैंपल लेकर उन्हें किसी भी लैब में टेस्ट किया जा सकता है।’ फिलहाल आम आदमी पार्टी इस ऑडियो टेप की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है।

इस मामले में जब खैहरा से सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि वह पंजाब में कांग्रेस और अकाली दल से लड़ रहे हैं और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इस तरह की साजिश उनकी ही पार्टी के लोग उनके खिलाफ करेंगे। खैहरा ने कहा, ‘यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ये वही लोग होंगे जो दिल्ली में मौजूद पार्टी के नेता, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मेरे बीच गलतफहमियां पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।’

वहीं पंजाब आप के सह-अध्यक्ष बलबीर सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच करेंगे। उन्होंने कहा, ‘ऑडियो क्लिप सुनने पर ऐसा लग रहा है जैसे उसे एडिट किया गया हो या फिर वह डॉक्टोरेड हो। हम विशेषज्ञों से इसकी जांच करवाएंगे। जिस तरह से यह क्लिप जारी की गई है उससे साफ पता चल रहा है कि पार्टी की छवि खराब करने के मकसद से ऐसा किया गया है। जब मैंने बिरिंग से बात की, तब उन्होंने क्लिप में आवाज होने से साफ मना कर दिया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *