बीजेपी एमएलए का बयान- सरकारी अधिकारियों से अच्छा चरित्र वेश्याओं का

उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने सरकारी अधिकारियों की तुलना वेश्याओं से कर दी है। उन्होंने कहा है कि अधिकारियों से अच्छा चरित्र वेश्याओं का होता है, वो पैसा लेकर कम से कम अपना काम तो करती है और स्टेज पर नाचती है, पर ये अधिकारी तो पैसा लेकर भी आपका काम करेंगे की नहीं इसकी कोई गारंटी ही नहीं है। इतना ही नहीं बलिया विधानसभा सीट से पार्टी के विधायक  सुरेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों से वैसे अधिकारियों की पिटाई करने के लिए भी कहा है जो घूस मांगते हैं। दरअसल कुछ बीजेपी समर्थकों का कहना है कि यूपी में अधिकारी काम के बदले घूस मांग रहे हैं। जिसके बाद पार्टी के विधायक ने कहा कि अगर वो आपसे घूस मांगते हैं तो उन्हें जोर से मुक्का मारो। लेकिन फिर भी अगर वो नहीं सुधरते हैं तो उन्हें जूता मारो।

विधायक सुरेंद्र सिंह के इस बयान पर हंगामा मचने के बाद उन्होंने इसपर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने जनता के पक्ष में यह बात कही है और इसके लिए वो जेल जाने तक को तैयार हैं। आपको बता दें कि बीजेपी के विधायक विवादित बयान देने के लिए मशहूर हैं। हाल ही में कैराना और नूरपूर में पार्टी की हार पर उन्होंने कह दिया था कि अयोग्य मंत्रियों की वजह से पार्टी हार रही है। इतना ही नहीं सुरेंद्र सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना रावण की बहन सूपर्णखा से कर दी थी।

पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा है कि वो एक ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। वो कुछ और कहना चाहते थे लेकिन शायद अपनी बात को वो ठीक तरीके से रख नहीं पाए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर सरकार ने ज़ीरो टॉलरेंस का रवैया अपना रखा है। राज्य में अधिकारियों की पोस्टिंग सिर्फ परफरमेंस के आधार पर हो रहा है। आप याद दिला दें कि यह वहीं बीजेपी विधायक हैं जो उन्नाव गैंगरेप मामले में पार्टी के आरोपी विधायक के बचाव में भी उतर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *